राज्यराष्ट्रीय

बेंगलुरु : केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग, किसी तरह की हताहत नहीं

बैगलुरू: शहर के मैसूर रोड पर स्थित न्यू गुड्डदहल्ली के निकट बापूजीनगर स्थित एक केमिकल कारखाने में आग लग गई। आग के बाद निकले घने धुएं के बाद इलाके के निवासी खौफजदा हो गए।

पुलिस उपाधीक्षक (पश्चिम) संजीव एम पाटिल ने कहा कि न्यू गुड्डदहल्ली में महादेव स्कूल के पास बापूजीनगर स्थित कारखाने में आग लग गई, जहां चार मजदूर फंस गए थे। उन सभी को बचा लिया गया है।

ये भी पढ़ें: बढ़त के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्‍स में 363 अंकों की उछाल

अग्निशमन अधिकारियों के अनुसार, उन्हें आग के संबंध में मंगलवार सुबह 11.18 बजे फोन आया। आग बुझाने के लिए कुल 15 अग्निशामकों को मौके पर भेजा गया। इस आग से कार-शेड में और सड़क किनारे खड़े वाहनों और घरों में भी आग लग गई।

आसपास के घरों से निवासियों को निकाला गया है और पुलिस ने यहां के सभी मार्गों को अवरुद्ध कर दिया। बैटरायणपुरा पुलिस मौके पर मौजूद थी।

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।

साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।

Related Articles

Back to top button