उत्तर प्रदेश

अतीक-अशरफ हत्याकांड के बाद अलर्ट मोड पर बस्ती पुलिस, मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में फोर्स तैनात

बस्ती। प्रयागराज में अतीक व उसके भाई अशरफ की हत्या के बाद से जिले में पुलिस अलर्ट मोड पर है। मिश्रित आबादी वाले क्षेत्र में जगह-जगह पर पुलिस की तैनाती कर दी गई है। वहीं, शहर के प्रमुख चौराहों पर पुलिस पिकेट तैनात कर दी गई है। पुलिस लगातार सवेदनशील स्थानों का भ्रमण कर रही है।

पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी ने जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के दृष्टिगत शहर का भ्रमण कर ड्यूटी में लगे पुलिस बल को सतर्कता पूर्वक ड्यूटी करने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए ब्रीफ किया। एसपी ने जिले के समस्त प्रभारी निरीक्षक व थानाध्यक्ष को संवेदनशील स्थानों पर सतर्क दृष्टि बनाए रखते हुए लगातार पुलिस बल के साथ पैदल गश्त करते हुए शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने का निर्देश दिया है।

वहीं, सभी क्षेत्राधिकारी भी अपने अपने सर्किल में शांति एवं कानून व्यवस्था के दृष्टिगत लगातार पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च कर रहे हैं। जनपद में पांच क्यूआरटी टीम बनाई गई है। क्षेत्राधिकारी सदर की ओर से पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में इन टीमों को बलवा ड्रिल का अभ्यास कराया गया तथा उन्हें ब्रीफ किया गया है। क्यूआरटी टीम को तथा इसके अतिरिक्त दंगा-रोधी उपकरणों से लैस दंगा-रोधी टीमों को विभिन्न संवेदनशील स्थानों पर ड्यूटी लगाई गई है, जो शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखते हुए लगातार पैदल गश्त कर रही हैं।

Related Articles

Back to top button