BB 13: घर से बाहर होते ही फूटा शेफाली का गुस्सा, इस कंटेस्टेंट को बताया नकली…
‘बिग बॉस 13’ (Bigg Boss 13) में घर से तीन लोग बाहर हो चुके हैं। वीकेंड का वार में टीवी की मशहूर दोनों बहुओं और न्यूज चैनल की एंकर शेफाली बग्गा (Shefali Bagga) घर से एविक्ट हो गईं। बाहर आते ही शेफाली बग्गा ने मीडिया से बात की और सभी कंटेस्टेंट्स की पोल खोली। हालांकि शेफाली को जल्दी बाहर आने पर बुरा भी लगा। जानिए शेफाली ने किस कंटेस्टेंट को सबसे ज्यादा नकली और किसे मास्टरमाइंड बताया…
शेफाली बग्गा ने मीडिया से बात करते हुए कहा- ‘माहिरा शर्मा और आरती सिंह सबसे ज्यादा कमजोर कंटेस्टेंट थे। बाहर आने से थोड़ा बुरा लगा क्योंकि मैं उन लोगों से पहले बाहर आ गई जो घर में रहने के कम लायक थे।’
शेफाली ने सबसे नकली कंटेस्टेंट शहनाज कौर गिल को बताया। शेफाली ने कहा- ‘शहनाज उतनी भोली नहीं है जितना दिखाती हैं। वह सुरक्षित गेम खेल रही हैं और खुद को बचाने के लिए बच्चा बनने का नाटक करती हैं। कुछ कुछ हरकतें उनकी मनोरंजन करने वाली नहीं लगती हैं। हम लोग कई बार परेशान भी हो जाते हैं।’
देवोलीना और रश्मि देसाई के बारे में बात करते हुए शेफाली ने कहा-‘उन्हें एक झटका लगा है। अब समझ में आएगा कि अपने लिए खेलना है। दोनों बहुत शातिर हैं। खुद के लिए ही खेलना चाहती हैं लेकिन खेल नहीं रही हैं। अब शायद अपने लिए ही खेलेंगी।’
शेफाली से जब रश्मि और सिद्धार्थ शुक्ला के झगड़े के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बड़े ही बेबाकी से जवाब दिया। शेफाली ने कहा-‘उनकी टकरार दिखाई देती है। सिद्धार्थ शुक्ला लोगों को अपनी बातों में फंसाने की कोशिश करते हैं। जबकि रश्मि लगातार सिद्धार्थ के बारे में बात करती हैं। रश्मि इसी वजह से लोगों को दोगुली लगती हैं।’
शेफाली ने सिद्धार्थ शुक्ला को मास्टरमाइंड बताया और रश्मि-पारस को सबसे ज्यादा दोगुला। वहीं जब शेफाली से पूछा गया कि घर में जो कंटेस्टेंट्स वाइल्ड कार्ड एंट्री लेने आ रहे हैं उनसे में सबसे ज्यादा मजबूत कौन लग रहा है? शेफाली ने हिंदुस्तानी भाउ का नाम लिया। शेफाली ने कहा कि ‘वह घर में लोगों का मनोरंजन करेंगे और बातों बातों में पोल भी खोलेंगे।’ शेफाली से पूछा गया कि आपको अब क्या लगता है कि घर से कौन जाएगा? शेफाली ने आरती सिंह और माहिरा शर्मा का नाम लिया।