BBC ने की टेनिस स्टार सानिया मिर्जा को लेकर बड़ी गलती!
नई दिल्ली: भारत की सानिया मिर्जा और उनकी जोड़ीदार स्विटजरलैंड की मार्टिना हिंगिस के विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट में महिला युगल का खिताब जीतने में जहां पूरा देश खुशी मना रहा था तो वहीं बीबीसी इंडिया ने अपने ट्वीटर अकांउट पर इसका श्रेय केवल हिंगिस को देकर विवाद पैदा कर दिया। सानिया और हिंगिस की शीर्ष वरीय जोड़ी ने वर्ष के तीसरे ग्रैंड स्लेम विंबलडन 2015 में महिला युगल का खिताब अपने नाम किया। लेकिन बीबीसी इंडिया ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर दोनो महिला खिलाड़यिों के जीत के बाद इसका श्रेय केवल हिंगिस को दिया। ब्रिटिश चैनल ने ट्वीटर पर खिताबी जीत के बाद लिखा‘‘ हिंगिस ने जीता विंबलडन युगल खिताब।’’ हालांकि इसके बाद केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री स्मृति ईरानी ने इस मामले पर तुरंत संज्ञान लिया और गलती को सही करते हुए इस पर ट्वीट किया‘‘ साथ ही सानिया मिर्जा ने भी।’’ ईरानी के इस ट्वीट पर सोशल नेटवर्किंग साइट पर फिर 411 और लोगों ने रीट्वीटर किया। हालांकि सोशल नेटवर्किंग साइट ने बाद में इस ट्वीट को टाइमलाइन से हटा लिया। लेकिन इसने एक अलग तरह का विवाद पैदा जरूर कर दिया है।