स्पोर्ट्स

कट सकता है भारतीय क्रिकेटर्स का वेतन, BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने किया इशारा

नई दिल्लीः:बोर्ड ऑफ कंट्रोल फॉर क्रिकेट इन इंडिया यानी बीसीसीआई के मुखिया सौरव गांगुली ने इशारों-इशारों में ही कह दिया है कि भारतीय क्रिकेटर्स को भी यह आर्थिक नुकसान सहना पड़ सकता है। सौरव गांगुली की माने तो अगर आईपीएल 2020 रद्द होता है तो फिर खिलाड़ियों को भी नुकसान उठाना पड़ सकता है।

पूर्व भारतीय कप्तान ने मिड-डे से कहा है, ‘हमें अपनी वित्तीय स्थिति की जांच करनी होगी। IPL की मेजबानी नहीं करने से बोर्ड को 4 हजार करोड़ का नुकसान होगा, ऐसे में वेतन कटौती की जा सकती है। सौरव ने कहा कि, ‘अगर आईपीएल होता है तो हमें पे-कट के बारे में नहीं सोचना होगा, हम चीजों को संभाल लेंगे।’

29 मार्च से खेले जाने वाला आईपीएल लॉकडाउन की वजह से टलता ही गया बाद में इसे अनिश्चितकाल के लिए स्थगित करने का फैसला लिया गया। खाली स्टेडियम में आईपीएल मैच कराने को लेकर गांगुली ने कहा कि इससे लोगों में आईपीएल के लिए खिंचाव कम हो जाएगा। अगर मैच कम लोगों के बीच कराया जाता है और सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखना होगा। पुलिस को कठोर होना होगा। ऐसी परिस्थिति में टूर्नामेंट होना गंभीर मसला है।

इससे पहले BCCI के कोषाध्यक्ष अरुण कुमार धूमल ने शुक्रवार को कहा कि क्रिकेट आयोजन रद्द हो जाने और अनिश्चितकाल के लिए आईपीएल टल जाने से नुकसान तो हुआ है, लेकिन खिलाड़ियों के वेतन में कटौती इस समस्या से उबरने का आखिरी विकल्प होगा। बोर्ड इस नुकसान की भरपाई के लिए अपने खर्च में कटौती करेगा और राजस्व के दूसरे माध्यम तलाशेगा।’

Related Articles

Back to top button