टॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगस्पोर्ट्स

क्रिस मॉरिस के चार विकेट, राजस्थान रॉयल्स को मिली दूसरी जीत

स्पोर्ट्स डेस्क : क्रिस मॉरिस (4 विकेट) की गेंदबाज़ी के बाद संजू सैमसन (नाबाद 42 रन, 41 गेंद, 2 चौके, 1 छक्के), डेविड मिलर (नाबाद 24 रन, 23 गेंद, 3 चौके) की पारी से आईपीएल-2021 में राजस्थान रॉयल्स ने कोलकाता नाईट राइडर्स को 6 विकेट से मात दी.

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर गेंदबाज़ी का फैसला लिया. क्रिस मौरिस की बेहतरीन गेंदबाजी के आगे कोलकाता की टीम 9 विकेट पर 133 रन ही बना सकी. जवाब में राजस्थान रॉयल्स ने 18.5 ओवर में 4 विकेट पर इस लक्ष्य को हासिल करके जीत दर्ज की.

कोलकाता नाईट राइडर्स की 6 विकेट से हुई हार

कोलकाता टीम की इस लीग में ये चौथी हार है. लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान रॉयल्स पहला विकेट तीसरे ओवर में गिरा जब जोस बटलर 5 रन बनाकर वरुण चक्रवर्ती की गेंद पर एलबीडबल्यू हो गये. यशस्वी जायसवाल (22) सब्सीट्यूट कमलेश नागरकोटी को शिवम मावी की गेंद पर कैच थमा बैठे.

शिवम दुबे 22 रन बनाकर वरुण चक्रवर्ती की गेंद पर प्रसिद्ध कृष्णा को कैच थमा बैठे. प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद पर राहुल तेवतिया बड़ा शॉट मारने के चलते बाउंड्री पर नागरकोटी को कैच थमा बैठे.

41 गेंद पर 42 रन की नाबाद पारी खेलते हुए कप्तान सैमसन ने टीम को जीत दिलाई. डेविड मिलर ने 23 गेंद पर नाबाद 24 रन की पारी खेली. इससे पहले बल्लेबाज़ी के लिये आई कोलकाता से नीतिश राणा और शुभमन गिल ने पारी का आगाज किया.

शुभमन 11 रन बनाकर जोस बटलर की थ्रो पर रन आउट हो गये. टीम ने पावरप्ले में 25 रन बनाये थे. नितीश राणा (22) चेतन साकरिया की गेंद पर विकेट के पीछे संजू सैमसन को कैच थमा बैठे.

सुनील नरेन 6 रन बनाकर जयदेव उनादकट की गेंद पर यशस्वी जायसवाल को कैच थमा बैठे. इसके ठीक बाद कप्तान इयोन मोर्गन रन आउट हो गये.

राहुल त्रिपाठी 36 रन बनाकर मुस्तफिजुर रहमान की गेंद पर रियान पराग को कैच थमा बैठे. आंद्रे रसेल 9 रन बनाकर क्रिस मौरिस की गेंद पर डेविड मिलर को कैच थमा बैठे.

आज के मुकाबले में दोनों टीमें में बदलाव हुए है. राजस्थान रॉयल्स की टीम में दो बदलाव हुए है. मनन वोहरा की जगह यशस्वी जायसवाल को शामिल किया गया है वही श्रेयस गोपाल की जगह जयदेव उनादकट को टीम में जगह मिली है. कोलकाता की टीम में शिवम मावी को कमलेश नागरकोटी की जगह टीम में शामिल किया गया है.

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button