BCCI ने कहा- ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर टीम इंडिया 14 दिनों के लिए क्वारंटाइन होने के लिए तैयार
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलियाई दौरा बचाने के लिए दो हफ्ते क्वारंटाइन होने की मंजूरी दे दी है। टॉप बीसीसीआई ऑफिशियल ने कहा कि भारत क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर क्वारंटाइन होने के लिए तैयार है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि इस साल आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप होने की संभावना कम ही नजर आ रही है। विराट कोहली के नेतृत्व में भारतीय टीम को चार टेस्च मैचों की सीरीज के लिए साल के आखिर में ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर जाना है, लेकिन इस सीरीज के मैच खेलने से पहले टीम को दो हफ्ते के लिए आइसोलेशन में रहना होगा।
बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष अरुण धूमल ने कहा कि भारतीय टेस्ट टीम इस सीरीज को बचाने के लिए आइसोलेशन में रहने को तैयार है। धूमल ने ऑस्ट्रेलियाई अखबार से कहा, ”कोई और विकल्प नहीं है… भारतीय टीम को क्वारंटाइन में रहना ही होगा। अगर आपको क्रिकेट को फिर से शुरू करना है तो ऐसा करना ही होगा। दो हफ्ते लॉकडाउन जितने लंबे नहीं हैं।”
आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को पीछे छोड़ पहला स्थान हासिल कर लिया है। वहीं, भारतीय टीम रैंकिंग में अब तीसरे नंबर पर पहुंच गई है। कोरोनो वायरस शटडाउन के दौरान संघर्ष कर रहे मेजबान देश के लिए यह सीरीज लाखों डॉलर बनाएगी।