राज्यस्पोर्ट्स

अनिल कुंबले के इस रिकॉर्ड को तोड़ने से 6 विकेट दूर है जेम्स एंडरसन

स्पोर्ट्स डेस्क : इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज 2 जून से होगी. यहाँ इंग्लैंड टीम के वरिष्ठ तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन की निगाह पूर्व भारतीय स्पिन गेंदबाज अनिल कुंबले के रिकॉर्ड पर होगी. जेम्स एंडरसन ने अभी तक 160 टेस्ट मुकाबलों में 614 विकेट झटके है.

600 का आंकड़ा पार करने वाले वो दुनिया के इकलौते तेज गेंदबाज हैं. अनिल कुंबले ने 132 मुकाबलों में 619 विकेट झटके थे. अब जेम्स एंडरसन कुंबले का रिकॉर्ड तोड़ने से 6 विकेट दूर हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्हें पहले टेस्ट में इंग्लैंड की टीम में जगह मिल सकती हैं, ऐसे में उनके लिए अनिल कुंबले का रिकॉर्ड तोड़ना अधिक मुश्किल नहीं होगा.

जेम्स एंडरसन की निगाह एक और रिकॉर्ड पर है. अगर जिम्मी 2 जून को टेस्ट खेलते हैं तो वो इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक के 161 टेस्ट खेलने के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे.

जेम्स एंडरसन 1000 फर्स्ट क्लास विकेट से 8 कदम दूर हैं. उन्होंने 259 मुकाबलों में 992 विकेट झटके है. इंग्लैंड के पूर्व गेंदबाज एंड्रयू कैडिक 2005 में ये रिकॉर्ड बनाने वाले इंग्लैंड के अंतिम प्लेयर थे.

1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button