BCCI ने राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन से हटाया बैन, 28 सितंबर से पहले होंगे चुनाव
जयपुर: राजस्थान के क्रिकेट जगत के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है. बीसीसीआई (BCCI) ने राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (Rajasthan Cricket Association) पर लगाये हुए बैन (Ban) को हटा लिया है. आरसीए पर बीसीसीआई ने वर्ष 2014 से बैन लगा रखा था. प्रतिबंध हटने के बाद अब आरसीए में नए चुनाव की घोषणा भी हो गई है. आरसीए के चुनाव 28 सितंबर से पहले आयोजित कराने है.
इस मौके पर राजस्थान क्रिकेट एसोसियशन के अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि उम्मीद है राजस्थान क्रिकेट से जुड़े लोग पुराने दिनों को भूलेंगे और अब सिरे से मिलकर काम करेंगे.
रखी गई थी कुछ शर्तें
दरअसल, बीसीसीआई की तरफ से आरसीए को मान्यता देने के लिए कुछ शर्तें रखी गई थी. जिसमें आरसीए के संविधान को सुप्रीम कोर्ट के हिसाब से संशोधित करना था और ललित मोदी विवाद के चलते नागौर जिला क्रिकेट संघ की मान्यता को खत्म करना था.
मान्यता की कोशिश थी जारी
जोशी ने कहा कि हमारी सबसे बड़ी कोशिश यही थी कि राजस्था क्रिकेट एसोसिएशन को मान्यता मिले जो अब हासिल हो चुकी है. इस फैसले के बाद अक्टूबर से पहले बीसीसीआई के चुनाव होने है ऐसे में अब राजस्थान क्रिकेट एसोसियशन को 28 सितंबर तक चुनाव सम्पन्न कराने होंगे.
मिलकर करेंगे काम
अपनी भूमिका को लेकर सीपी जोशी ने कहा कि राजस्थान में क्रिकेट को और बेहतर करने के लिए सब मिलकर काम कर करेंगे. जिसके लिए मैं हमेशा मौजूद हूं.
जल्द स्टेडियम तैयार होने की उम्मीद
इस दौरान उन्होंने बताया कि आरसीए पर बैन के चलते करीब 250 करोड़ रूपये बीसीसीआई की तरफ से जो रिलीज करने थे वो अटके पड़े है. उन्होंने कहा कि अब उस राशि को रिलीज करवाकर जल्द आरसीए के एक अलग स्टेडियम जयपुर में तैयार करवाया जायेगा.