विंडीज को घर में हराया, हम पर नहीं होगा दबाव : लांस क्लूजनर
लखनऊ: अफगानिस्तान टीम के नए कप्तान राशिद की क्षमताओं को सभी जानते है लेकिन एक कप्तान के तौर पर उन्हें बहुत कुछ सीखना है और अपने को साबित करना है। उन्हें टीम को एक इकाई के रूप में लेकर आगेे बढ़ने की कला सीखनी होगी। यह बात कही है अपने जमाने के धुरंधर आलराउंडर दक्षिण अफ्रीका के लांस क्लूजनर ने जो अफगानिस्तान टीम से नए कोच के तौर पर जुड़े है।
अफगानिस्तान के नए कोच ने कहा-उपयोगी होगा नबी का अनुभव
इकाना स्टेडियम में अफगानिस्तान-वेस्टइंडीज सीरीज के लिए टीम से जुड़े लांस की माने तो राशिद वैसे वल्र्ड क्लास गेंदबाज है। वहीं टीम में मो. नबी जैसे बेहद अनुभवी खिलाड़ी जो वनडे और टी-20 मुकाबलों के लिए भी काफी उपयोगी साबित हो सकते है। वहीं मुजीब, असगर को भी मौकों की तलाश करनी होगी। लांस क्लूजनर ने प्रतिद्वंद्वी विंडीज टीम की चुनौती के बारे में कहा कि अफगानिस्तान आक्रामक खेल दिखाएंगे और हम विंडीज को घर में ही हरा चुके हैं।
राशिद बेहतर खिलाड़ी लेकिन कप्तान के तौर पर उन्हें बहुत कुछ होगा सीखना
इसलिए सीरीज में हम पर उतना दबाव नहीं होगा जितना प्रतिद्वंद्वी पर होगा। हम आक्रामक खेलने के विश्वास रखते है। उन्होंने ये भी कहा कि क्रिकेट में एक खिलाड़ी के भरोसे मैच में जीत नहीं मिलती। आपको टीम को साथ लेकर चलना होंगा। उन्होंने ये भी कहा कि कीरोन पोलार्ड टी-20 क्रिकेट में भले ही एक बड़ा नाम हो वो अकेले मैच नहीं जीता सकते।
शानदार होंगे डे-नाइट टेस्ट, बढ़ेगी दर्शकों की रूचि
लांस क्लूजनर ने डे-नाइट टेस्ट के बारे में अपने विचार रखते हुए कहा कि यह भविष्य का गेम होगा और वैसे ऐसा टेस्ट कई मायनों में उचित और बढ़िया होगा। उन्होंने कहा कि ठंड की तुलना में तपती गर्मी में खेलना ज्यादा मुश्किल होता है ऐसे में डे-नाइट टेस्ट से कुछ राहत मिलेगी। वैसे मैच में शाम को ओस का प्रभाव होगा जिससे मैच की गति कुछ धीमी हो सकती है। वैसे ऐसे मैच होंगे तो शानदार होंगे और दर्शकों की रूचि भी ऐसे मैचों में बढ़ेंगी।
दक्षिण अफ्रीका को दोबारा दबदबा बनाने में लग सकते है दो साल
लांस क्लूजनर ने दक्षिण अफ्रीकी टीम के बारे में कहा कि वर्तमान में दक्षिण अफ्रीका की टीम में प्रतिभाशाली युवा है लेकिन अनुभव की कमी के चलते वह अपना पूरा योगदान नहीं कर पार रहे है। मेरी माने तो दक्षिण अफ्रीका को इंटरनेशनल लेवल पर अपना रूतबा दोबारा पाने के लिए दो साल लग सकते है। उन्होंनें यह भी माना कि हाशिम अमला, डेल स्टेन और एबी डिविलियर्स के रिटायर होने के दक्षिण अफ्रीकी टीम के प्रदर्शन में गिरावट आई है।