उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़लखनऊ

यूपी के इन 8 जिलों की डायलिसिस यूनिट में बढ़ेंगे बेड, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के निर्देश

लखनऊ: गुर्दे के गंभीर रोगियों को डायलिसिस के लिए एक से दूसरे जिले की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी। बेड की कमी की वजह से उनको डायलिसिस के लिए इंतजार भी नहीं करना होगा। इसके लिए डायलिसिस यूनिट में बेड बढ़ाये जाएंगे। अभी प्रदेश के आठ जनपदों में डायलिसिस यूनिट में बेड बढ़ाए जा रहे हैं। जरूरत के हिसाब से अन्य जनपदों में भी बेड की संख्या में इजाफा किया जाएगा। उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने महानिदेशक स्वास्थ्य को जल्द से जल्द बेड बढ़ाने के निर्देश दिए हैं।

यूपी में प्रधानमंत्री राष्ट्रीय डायलिसिस कार्यक्रम के तहत पब्लिक प्राइवेट पार्टनशिप (पीपीपी) मॉडल पर डायलिसिस यूनिट का संचालन किया जा रहा है। गुर्दे के गंभीर रोगियों को उनके जिले में डायलिसिस की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है ताकि रोगियों को दूसरे जिलों तक दौड़ न लगानी पड़े। गुर्दा रोगियों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। ऐसे में रोगियों को डायलिसिस की सुविधा मुहैया करा कर राहत प्रदान की जा रही है। उपमुख्यमंत्री ने बताया कि रोगियों की संख्या बढ़ने की दशा में आठ जिलों में हीमो डायलिसिस बेड बढ़ाये जा रहे हैं।

109 बेड होंगे डायलिसिस यूनिट में
कुशीनगर, सिद्धार्थनगर, अम्बेडकर नगर, हाथरस, फिरोजाबाद, गाजीपुर, महाराजगंज व लखीमपुर खीरी जिला चिकित्सालय में 71 बेड पर मरीजों की डायलिसिस हो रही है। एक बेड पर एक दिन में तीन से चार रोगियों की डायलिसिस हो रही है। मरीजों का दबाव लगातार बढ़ रहा है। इन जनपदों में करीब 38 बेड बढ़ाये जा रहे हैं। डायलिसिस यूनिट में कुल 109 बेड होंगे।

उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने बताया कि जल्द आठ जिलों की डायलिसिस यूनिट में बेड बढ़ाने के निर्देश दिये गये हैं ताकि अधिक से अधिक रोगियों को इलाज उपलब्ध कराया जा सके। डायलिसिस यूनिट में पर्याप्त सफाई और आरओ सिस्टम को दुरुस्त रखने के साथ ही जरूरी दवाओं का संकट न होने देने व रोगियों को अधिक से अधिक सुविधाएं मुहैया कराए जाने को कहा गया है।

Related Articles

Back to top button