राज्यस्पोर्ट्स

यूएई में आईपीएल होने से पहले बीसीसीआई निपटाना चाहता है ये काम

स्पोर्ट्स डेस्क : कोरोना पॉजिटिव प्लेयर्स निकलने के बाद आईपीएल के बचे हुए मुकाबले यूएई में होंगे. इस लीग के आगाज से पहले बीसीसीआई दो नई फ्रैंचाइजी टीमों की बिक्री पूरी करना चाहता है. बोर्ड इसके लिए जुलाई में निविदा निकालेगा.

एक रिपोर्ट के मुताबिक, एक आईपीएल टीम को खरीदने में इच्छुक एक फर्म के सीईओ ने इस की पुष्टि करते हुए बोला कि, समझा जाता है कि निविदा अगले महीने निकाली जाएगी, हम इस बात का इंतजार कर रहे थे. हमें इस बात पर आश्चर्य नहीं होगा कि आधार मूल्य 25 करोड़ डॉलर हो.

ये भी पढ़े : आईपीएल-2022 में होंगी दस टीम, आठ टीमों की ही होगी 2021 में लीग

आईपीएल में आठ टीमों से दस टीम तक पहुंचाने की बात पिछले कुछ टाइम से हो रही है. क्रिकबज की एक खबर के अनुसार, हाल ही में एक निजी फर्म रेडबर्ड कैपिटल पार्टनर्स ने आईपीएल फ्रैंचाइजी राजस्थान रॉयल्स में 15 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है.

रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रांसेक्शन राशि 25 से 30 करोड़ डॉलर के बीच है. वेबसाइट के मुताबिक, एक अन्य सोर्स के हवाले से बोला गया है कि नई टीमों की कीमत में कोरोना की वजह से कोई गिरावट नहीं आएगी और राजस्थान रॉयल्स के सन्दर्भ में ताजा घटनाक्रम बीसीसीआई के लिए अच्छा है.

सूत्र ने बोला कि, अच्छी कीमत पाने का मूल मंत्र दुनिया को ये बताना है कि अधिक पार्टियां इच्छुक हैं. यदि संभावित बोलीदाता के बारे में बताया जाये कि बड़े बिजनेस घराने ने निविदा दस्तावेज खरीद लिए हैं तो कीमत स्वत: ही ऊपर चली जाएगी.

Related Articles

Back to top button