टॉप न्यूज़राज्य

MLC चुनाव के पहले महाविकास अघाडी सरकार ने विधायकों को मुंबई आने को कहा

मुंबई: राज्यसभा चुनाव (Rajyasabha Elction) में मिले झटके के बाद कोई कसर नहीं छोड़ते हुए महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ महाविकास अघाड़ी (MVA Government) ने अपने सभी विधायकों को 20 जून को होने वाले राज्य विधानपरिषद चुनाव (MLC Election) से पहले मुंबई में एकत्र होने को कहा है।

उप मुख्यमंत्री अजीत पवार ने बृहस्पतिवार को पुणे में संवाददाताओं से कहा कि गठबंधन साझेदार–शिवसेना, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस–के सभी विधायकों को 18 जून से राज्य की राजधानी में रहने के लिए कहा गया है।

विधानपरिषद की 10 रिक्त सीट के लिए कुल 11 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें भारतीय जनता पार्टी से पांच, एमवीए के तीन घटक दलों से दो-दो उम्मीदवार हैं। उल्लेखनीय है कि 10 जून को भाजपा ने महाराष्ट्र से राज्यसभा की छह सीट में तीन पर जीत हासिल कर ली थी। राज्यसभा चुनाव में मिले झटके के बारे में बात करते हुए पवार ने कहा कि भाजपा के तीसरे उम्मीदवार धनंजय महादिक दूसरी वरीयता के वोट मिलने के चलते जीते।

उन्होंने कहा, ‘‘पहले दौर में शिवसेना उम्मीदवार को 33 वोटे मिले थे जबकि भाजपा प्रत्याशी को 27 वोट मिले थे लेकिन दूसरे दौर में महादिक आगे निकल गये। ” राकांपा नेता ने कहा, ‘‘अब विधानपरिषद चुनावों में हम सभी एहतियात बरत रहे हैं। सभी विधायकों को 18,19 और 20 जून को मुंबई में रहने को कहा गया है।”
उन्होंने कहा, ‘‘दो उम्मीदवार को जीत दिलाने के लिए शिवसेना के पास संख्या बल है, जबकि राकांपा और कांग्रेस के पास अपने दूसरे उम्मीदवारों के लिए पर्याप्त संख्या बल नहीं है। हम छोटे दलों और निर्दलीय विधायकों से बात कर रहे हैं।”

Related Articles

Back to top button