State News- राज्यछत्तीसगढ़

कांग्रेस नेतृत्व में परिवर्तन की संभावना को भूपेश ने किया खारिज

रायपुर: पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में मिली पराजय व पार्टी के प्रदर्शन को लेकर एक बार फिर कांग्रेस में राष्ट्रीय नेतृत्व को लेकर चर्चा होने लगी है,इस बीच छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पुरजोर रूप से इस बात को खारिज कर दिया कि कांग्रेस शीर्ष नेतृत्व में बदलाव की कोई संभावना है।रविवार को कांग्रेस वर्किंग कमेटी (सीडब्ल्यूसी) की बैठक में हिस्सा लेने के लिए दिल्ली गए हैं चंूकि बजट सत्र चल रहा है इसलिए कल ही सुबह वे वापस रायपुर लौट आयेंगे।

नई दिल्ली जाने से पहले विमानतल पर मीडिया से चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, आज सीडब्ल्यूसी की बैठक हो रही है। उसमें उन्हें भी बुलाया गया है। कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी की अध्यक्षता में हो रही बैठक में पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के परिणामों पर चर्चा होगी। इसमें अध्यक्ष की अनुमति से अन्य विषयों पर भी बात हो सकती है। एक सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा, शीर्ष नेतृत्व में बदलाव जैसी कोई बात नहीं है। हालांकि संगठन का बड़ा तबका चाहता है कि राहुल गांधी सामने से कांग्रेस का नेतृत्व करें।

Related Articles

Back to top button