छत्तीसगढ़

मुख्यमंत्री से भारतीय पुलिस सेवा के प्रशिक्षु अधिकारियों ने की सौजन्य मुलाकात

रायपुर: मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से मंगलवार को विधानसभा स्थित उनके कार्यालय कक्ष में नेताजी सुभाष चंद्र बोस राज्य पुलिस अकादमी चंदखुरी के निदेशक श्री रतनलाल डांगी के नेतृत्व में भारतीय पुलिस सेवा के प्रशिक्षु अधिकारियों ने सौजन्य मुलाकात की।

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को बधाई देते हुए उनसे प्रशिक्षण की जानकारी ली तथा उन्हें वर्तमान चुनौतियों, अपराध और साइबर क्राइम के प्रति सचेत रहते हुए पूरी निष्ठा से कर्तव्य निर्वहन करने की बात कही। इस अवसर पर भारतीय पुलिस सेवा 2021 बैच से श्री आकाश कुमार शुक्ला, श्री अमन कुमार रमनकुमार झा, श्री रविन्द्र कुमार मीणा, श्री रोहित कुमार शाह और श्री उदित पुष्कर, 2020 बैच से श्री चिराग जैन और श्री उमेश प्रसाद गुप्ता उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button