राज्य
BF ने लड़की के पेट में तलवार की आर-पार, पूछता रहा कि मरी या नहीं
.कांकेर/ भानुप्रतापपुर/कोरर.कांकेर से 35 किमी दूर ग्राम बैजनपुरी में बुधवार सुबह युवक ने लड़की के घर में घुस तलवार से उस पर वार कर दिया। तलवार लड़की के छाती से आर पार हो गई। हमले के बाद युवक वहां से फरार हो गया और गांव के मोबाइल टावर पर चढ़ गया।पूछता रहा कि लड़की मरी या नहीं माइक, मीडिया, पानी मांगा और कूद कर दी जान…
– पुलिस तथा ग्रामीणों ने युवक को उतारने प्रयास किया, लेकिन वह नहीं उतरा। टावर में चढ़ने के करीब चार घंटे के बाद भीड़ के सामने युवक ने छलांग लगाकर अपनी जान दे दी।
– मरने से पहले युवक बार-बार पूछ रहा था कि लड़की मरी या नहीं। लड़की की हालत फिलहाल खतरे से बाहर बताई जा रही है और उसका जिला अस्पताल में चल रहा है।
– मरने से पहले युवक बार-बार पूछ रहा था कि लड़की मरी या नहीं। लड़की की हालत फिलहाल खतरे से बाहर बताई जा रही है और उसका जिला अस्पताल में चल रहा है।
ये भी पढ़े: बड़ी खबर: अभी-अभी बॉलीवुड की इस मशहुर अभिनेत्री की दिल का दौरा पड़ने से हुई मौत
– बुधवार सुबह 8.15 बजे कक्षा 11वीं की 15 वर्षीय लड़की अपने भाई के साथ घर पर थी। पिता हाटकर्रा में विवाह में बाजा बजाने गए थे और मां गांव में चल रहे मनरेगा कार्य में मजदूरी करने गई थी। लड़की घर में खाना बना रही थी तथा उसका भाई 13 वर्षीय कक्षा आठवीं का छात्र बरामदे में खेल रहा था। इसी दौरान बालोद जिले के ग्राम खुर्सीटिकुर का युवक कलम सिंह पहुंचा और प्यार में धोखा देने का आरोप लगाते हुए लड़की पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। लड़की बेहोश हो गई जिसके बाद युवक उसे मृत समझ भाग गया।
मोबाइल टावर कूदकर दी जान
– युवक गांव में लगे मोबाइल टावर पर चढ़ गया। घटना की जानकारी लगते ही पड़ोसियों ने लड़की को तत्काल उपचार के लिए कोरर अस्पताल पहुंचाया।
– यहां से उसे जिला अस्पता ल रेफर कर दिया गया। घटना की जानकारी कोरर पुलिस को दी गई।
– पुलिस ने मौके पर पहुंच युवक को टावर से उतारने प्रयास किया लेकिन काफी मशक्कत के बाद भी वह नीचे नहीं उतरा।
– इसके बाद पुलिस ने आसपास जमा लोगों को हटवाया। कुछ देर बार ही युवक ने टावर से छलांग लगा दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
टावर चढ़ेेे-चढे करता रहा पुलिस से बात
पुलिस – तुम नीचे उतर जाओ, कोई तुमको कुछ नहीं करेगा।
युवक – मेरे माता-पिता को बुलवाओ।
पुलिस – ठीक है (पुलिस ने यहां से 50 किमी दूर रहने वाले उसके माता-पिता को बुलवाया)
युवक – मुझे माइक दो। मैं बताना चाहता हूं मैंने उसे क्यों मारा।
पुलिस – माइक है नीचे आ जाओ।
युवक – मीडिया को बुलवाओ।
पुलिस – मीडिया के लोग आ गए,
युवक – मुझे पानी चाहिए।
पुलिस -नीचे आ जाओ यहां पानी है।
युवक – लड़की मरी या नहीं?
पुलिस – क्या तुम मारना चाहते हो?
युवक- हां।
पुलिस -लड़की मर जाएगी तो फिर नीचे उतर आओगे?
युवक – हां, मैं नीचे आ जाऊंगा।
पुलिस – तो नीचे उतर जाओ, देखकर आते हैं वो जिंदा है या मर गई।
युवक – कोई जवाब नहीं आया।
(इसके बाद उसने टावर से छलांग लगा दी)
युवक – मेरे माता-पिता को बुलवाओ।
पुलिस – ठीक है (पुलिस ने यहां से 50 किमी दूर रहने वाले उसके माता-पिता को बुलवाया)
युवक – मुझे माइक दो। मैं बताना चाहता हूं मैंने उसे क्यों मारा।
पुलिस – माइक है नीचे आ जाओ।
युवक – मीडिया को बुलवाओ।
पुलिस – मीडिया के लोग आ गए,
युवक – मुझे पानी चाहिए।
पुलिस -नीचे आ जाओ यहां पानी है।
युवक – लड़की मरी या नहीं?
पुलिस – क्या तुम मारना चाहते हो?
युवक- हां।
पुलिस -लड़की मर जाएगी तो फिर नीचे उतर आओगे?
युवक – हां, मैं नीचे आ जाऊंगा।
पुलिस – तो नीचे उतर जाओ, देखकर आते हैं वो जिंदा है या मर गई।
युवक – कोई जवाब नहीं आया।
(इसके बाद उसने टावर से छलांग लगा दी)