राज्यराष्ट्रीय

पश्चिम बंगाल: भारत बंद का मामूली असर, सड़कों पर उतरे वाम कार्यकर्ता

पश्चिम बंगाल: भारत बंद का मामूली असर, सड़कों पर उतरे वाम कार्यकर्ता
पश्चिम बंगाल: भारत बंद का मामूली असर, सड़कों पर उतरे वाम कार्यकर्ता

पश्चिम बंगाल: किसान आंदोलन के अंतर्गत बुलाए गए भारत बंद का पश्चिम बंगाल में कोई खास असर नहीं दिख नहीं दिख रहा है। उत्तर बंगाल को छोड़कर राज्य के अधिकांश इलाकों में हालात सामान्य हैं लेकिन, कुछ इलाकों में वाम दलों के कार्यकर्ता सड़कों पर विरोध जताते नजर आ रहे हैं।

उत्तर बंगाल में भाजपा द्वारा बुलाए गए बंद के कारण जनजीवन प्रभावित होने की खबर है। राजधानी कोलकाता में बंद लगभग बेअसर है। महानगर में जनजीवन सामान्य है। हालांकि कुछ इलाकों में वाम दलों के कार्यकर्ता सड़कों पर उतरकर विरोध जताते नजर आ रहे हैं।

कोलकाता के जादवपुर स्टेशन पर वाम दलों के समर्थकों ने रेल अविरोध किया, जबकि बेहाला 14 नंबर बस स्टैंड के पास डायमंड हार्बर रोड को अवरुद्ध कर दिया गया।

यह भी पढ़े: सरकार के पास गन्ना किसानों के लिए पैसा नहीं : प्रियंका गांधी 

इसके अलावा बर्धमान के शक्तिगढ़ में दो नंबर राजमार्ग पर यातायात रोक दिया गया। राज्य के अन्य इलाकों से भी छिटपुट प्रदर्शन की खबरें आ रही हैं। बंद को देखते हुए राज्य भर में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये गये हैं।

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।

Related Articles

Back to top button