अन्तर्राष्ट्रीयटॉप न्यूज़

बाइडन ने इजराइल-हमास युद्ध में ‘‘कुछ देर विराम’ का आह्वान किया

इंटरनेशनल डेस्क: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने बुधवार शाम को कहा कि फलस्तीन में मानवीय जरूरतों की आपूर्ति सुनिश्चित के लिए इजराइल-हमास युद्ध में ‘‘कुछ देर विराम” की आवश्यकता है। बाइडन ने उनके चुनाव प्रचार अभियान के दौरान एक प्रदर्शनकारी द्वारा इजराइल-हमास युद्ध के बीच संघर्ष विराम का आह्वान करने के बाद यह बात कही। बाइडन ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि कुछ देर के विराम की आवश्यकता है।” यह आह्वान बाइडन और अमेरिका के राष्ट्रपति के आधिकारिक आवास एवं कार्यालय व्हाइट हाउस के शीर्ष सहयोगियों के अब तक रहे रुख से अलग है, जो पश्चिम एशिया संकट के दौरान यह कहते रहे हैं कि वे यह निर्देश नहीं देंगे कि हमास द्वारा सात अक्टूबर के हमले के जवाब में इजराइल अपना सैन्य अभियान कैसे चलाए।

यह संघर्ष विराम का समय है
राष्ट्रपति को मानवाधिकार समूहों, सहयोगी विश्व नेताओं और यहां तक ​​कि उनकी अपनी डेमोक्रेटिक पार्टी के उदार सदस्यों के बढ़ते दबाव का सामना करना पड़ा है, जिनका कहना हैं कि गाजा पर इजराइली बमबारी सामूहिक सजा है और यह संघर्ष विराम का समय है। अपनी टिप्पणियों में बाइडन ने इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू पर दबाव डाला कि वह फलस्तीनियों को निरंतर सैन्य अभियान से कम से कम थोड़ी राहत दें, जिसमें हजारों लोग मारे गए हैं और 141 वर्ग मील की गाजा पट्टी भीषण मानवीय संकट में फंस गई है।

व्हाइट हाउस ने संघर्ष विराम का आह्वान करने से इनकार किया है, लेकिन संकेत दिया है कि नागरिकों को मानवीय सहायता प्राप्त होनी चाहिए और गाजा पट्टी में फंसे विदेशी नागरिकों को गाजा छोड़ने की अनुमति मिलनी चाहिए तथा इसके लिए इजराइलियों को मानवीय आधार पर ‘‘कुछ देर विराम” पर विचार करना चाहिए। इजराइली सेना ने बुधवार को कहा कि हमास आतंकवादियों के साथ भीषण लड़ाई के लिए सेना गाजा सिटी के निकट बढ़ रही है। इस बीच, सैकड़ों विदेशी नागरिकों और गंभीर रूप से घायल कई फलस्तीनियों को करीब तीन हफ्ते की घेराबंदी के बाद गाजा से जाने की अनुमति मिली।

मानवीय सहायता आपूर्ति बढ़ा रहे हैं
व्हाइट हाउस की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने बुधवार को कहा कि इजराइल के लिए नवनियुक्त राजदूत जैक ल्यू जल्द पश्चिम एशिया के लिए रवाना होंगे और उन्हें वहां मानवीय मदद पहुंचाने के लिए आवश्यक कुछ समय के विराम के अनुकूल परिस्थितियां पैदा करने के लिए अमेरिकी प्रयासों में ‘‘सहयोग” का जिम्मा सौंपा जाएगा। बाइडन ने हाल में इजराइल के लिए राजदूत के तौर पर ल्यू के नाम की पुष्टि की थी। अमेरिका में इजराइल के राजदूत माइकल हर्जोग ने बुधवार को ‘न्यूजनेशन’ पर ‘द हिल’ से कहा, ‘‘हम गाजा के उन क्षेत्रों में मानवीय सहायता आपूर्ति बढ़ा रहे हैं जो गाजा के दक्षिणी भाग में हमास से दूर हैं। ट्रकों की संख्या दोगुनी हो गई है और यह और अधिक बढ़ने वाली है।

हमने पानी उपलब्ध कराया है। हम अन्य प्रकार की आपूर्ति प्रदान कर रहे हैं।” बाइडन ने बुधवार शाम को मिनियापोलिस में समर्थकों की भीड़ को संबोधित किया। इस दौरान एक महिला उठी और चिल्लाई: ‘‘राष्ट्रपति जी, अगर आप यहूदी लोगों की परवाह करते हैं, तो मैं चाहती हूं कि आप युद्धविराम का आह्वान करें।” बाइडन ने कहा कि वह प्रदर्शनकारी की भावनाओं को समझते हैं। जब उनसे मानवीय ‘‘अल्प विराम” के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि यहां ‘‘अल्प विराम” का अर्थ है ‘‘बंधकों को बाहर निकालने के लिए समय देना।” व्हाइट हाउस के अधिकारियों ने बाद में स्पष्ट किया कि उनका आशय बंधकों और मानवीय सहायता से था।

Related Articles

Back to top button