फीचर्डराष्ट्रीय

Big Basket की एक्सप्रेस डिलीवरी, 60 मिनट में सामान घर पर

एजेन्सी/ knowstartup-bigbasket1बैंगलुरू। जो लोग व्यस्त दिनचर्चा के चलते घर के सामान नहीं खरीद पाते हैं उनकी समस्या का समाधान अब ‘बिग बास्केट’ लेकर आया है। ‘बिग बास्केट’ की ओर से नई ‘एक्सप्रेस डिलीवरी’ सेवा शुरू की है जिसके जरिये मात्र 60 मिनट में आपके घर आपकी आर्डर की हुई ग्रोसरी पहुंच जायेगी। आपको बता दें कि big basket सेवा इस समय देश के आठ बड़े शहरों में चल रही है।

इस बारे में बात करते हुए bigbasket.com के को-फाउंडर विपुल पारिख ने कहा कि हमने अपने ग्राहकों से पता चला कि उन्हें top-ups और इमरजेंसी खरीदारी की जरूरत थी इसलिए हमने ये सेवा शुरू की। विपुल ने कहा कि हमारी इस कोशिश का फीडबैक काफी अच्छा है लोगों को हमारी ‘एक्सप्रेस डिलीवरी’ सेवा काफी पसंद आयी है इसलिए हर महीने हमारा बिजनेस दोगुना हो रहा है। Google Play Store और Apple App Store bigbasket से आप फल, दूध, सब्जी, घरेलू समाना जैसे जरूरी सामान प्राप्त कर सकते हैं। आप BB एप से और बिगबास्केट की वेबसाइट के ज़रिए भी अपनी दैनिक ज़रूरत की वस्तुएं ऑर्डर कर सकते हैं। मालूम हो कि BB एप Google Play Store और Apple App Store पर उपलब्ध है। bigbasket का हेड-ऑफिस बैंगलुरू में हैं और उसकी सेवाएं देश के आठ शहरों जैसे दिल्ली-एनसीआर, अहमदाबाद, कोलकाता, मुम्बई, पुणे, बैंगलोर, चेन्नई और हैदराबाद में चल रही हैं। क्या है bigbasket.com? bigbasket का हेड-ऑफिस बैंगलुरू में है। इसकी सेवाएं देश के आठ शहरों जैसे दिल्ली-एनसीआर, अहमदाबाद, कोलकाता, मुम्बई, पुणे, बैंगलोर, चेन्नई और हैदराबाद में चल रही हैं। यह पांच लोगों वीएस सुधाकर, हरी मेनन, विपुल पारिख, वीएस रमेश और अभिनय चौधरी के मिले-जुले सौजन्य का परिणाम है। यह सभी रिटेल मार्केट में काफी सक्रिय हैं क्योंकि इन्होंने ही 999 में भारत की पहली ई-कॉमर्स साइट FabMart.com स्थापित की थी और फिर Fabmall-Trinethra चेन स्थापित की। Big Basket अब इंडिया सबसे बड़ा ऑनलाइन सुपरबाज़ार बन गया है जिसके 1000 से अधिक ब्रांडों वाले 18000से अधिक उत्पाद हैं। फिल्म अभिनेता शाहरूख खान इसके ब्रांड एंबेसडर हैं। 

Related Articles

Back to top button