स्पोर्ट्स

एशिया कप और वर्ल्ड कप से पहले इस टीम को लगा बड़ा झटका, दो खिलाड़ियों ने एक साथ किया संन्यास लेने का फैसला

मुंबई: भारतीय टीम फ़िलहाल वेस्टइंडीज दौरे पर है। इस दौरे के बाद एशिया कप (Asia Cup 2023) और वर्ल्ड कप (World Cup 2023) जैसे दो बड़े टूर्नामेंट होंमे वाले है। इस बड़े टूर्नामेंट से पहले पाकिस्तान (Pakistan) को बड़ा झटका लगा है। पाकिस्तान के दो खिलाड़ियों ने एक साथ संन्यास लेने का फैसला किया है।

पाकिस्तान के खिलाड़ी एहसान आदिल (Ehsan Adil) और ऑलराउंडर हम्माद आजम (Hammad Azam) संन्यास लेने का फैसला किया हैं। इस संबंध में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के ट्विटर पर जानकारी दी गई है। बोर्ड की ओर से दोनों खिलाड़ियों को धन्यवाद दिया गया है। साल 2023 में एहसास आदिल ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया। उन्होंने अपनी टीम के लिए केवल दो टेस्ट मैच खेले। इसमें आदिल ने 5 विकेट लिए। इसके साथ ही आदिल ने 5 वनडे मैच खेले जिसमें उन्होंने 4 विकेट लिए। आदिल ने घरेलू क्रिकेट में 67 प्रथम श्रेणी मैचों में 245 विकेट, 67 लिस्ट ए मैचों में 98 विकेट और 68 टी20 मैचों में 86 विकेट लिए।

हम्माद आजम ने पाकिस्तान के लिए 11 वनडे मैचों में दो विकेट लिए और 80 रन बनाए। उन्होंने 5 टी20 मैच भी खेले हैं। 107 प्रथम श्रेणी मैचों में 4953 रन बनाए हैं और 75 विकेट लिए हैं।

Related Articles

Back to top button