राज्यस्पोर्ट्स

डेनमार्क की जीत में कैस्पर डोलबर्ग के दो गोल, 4-0 से हारा वेल्स

स्पोर्ट्स डेस्क : यूरोपीय फुटबॉल चैंपियनशिप के प्री क्वार्टर फाइनल में कैस्पर डोलबर्ग के दो गोल से डेनमार्क ने वेल्स के खिलाफ 4-0 से एकतरफा जीत हासिल की.

डोलबर्ग ने 27वें और 48वें मिनट में गोल किये. टीम की तरफ दो अन्य गोल जोकिम माहले (88वें मिनट) और मार्टिन ब्रेथवेट (90 प्लस चार) ने दागे. डेनमार्क की टीम बाकू में खेले जाने वाले क्वार्टर फाइनल में नीदरलैंड और चेक गणराज्य के बीच खेले जाने मैच के चैंपियन से भिड़ेगी.

इसी स्टेडियम में ठीक दो हफ्ते पहले टीम के पहले मैच के दौरान क्रिस्टियन एरिक्सन मैदान पर बेहोश हुए थे, इसलिए ये जीत टीम के लिए काफी मायने रखती है. एरिक्सन को डेफिब्रिलेटर (एक प्रकार का चिकित्सा उपकरण) की हेल्प से उबारा गया

ये भी पढ़े : हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हुए डेनमार्क के क्रिस्टियन एरिक्सन

कई दिन हॉस्पिटल में रहने के बाद वो पिछले हफ्ते घर लौटे. एरिक्सन और डोलबर्ग दोनों अयाक्स की तरफ से खेलते थे. अयाक्स की टीम यहीं योहान क्रूफ एरेना में अपने घरेलू मैच खेलती है.

मैच के दौरान 16000 दर्शक में से अधिकांश डेनमार्क की हौसला अफजाई कर रहे थे. डेनमार्क की टीम ने लगातार दूसरे मैच में चार गोल किये.

टीम ने टूर्नामेंट के शुरुआती दो मैच गंवाने के बावजूद अपने पिछले मैच में रूस को 4-1 से मात देकर प्री क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया था. यूरोपीय चैंपियनशिप के इतिहास में डेनमार्क पहला देश है जिसने लगातार दो मैचों में चार गोल दागे है.

Related Articles

Back to top button