टॉप न्यूज़स्पोर्ट्स
बिग बाउट लीग : खालाखोव, प्रसाद के दम से पंजाब पैंथर्स की बॉम्बे बुलेट्स के खिलाफ शानदार शुरुआत


प्रसाद ओडिश वॉरियर्स के खिलाफ खेले गए टीम के पहले मैच में अपना मुकाबला हार गए थे। इस बार उन्होंने वापसी की और अनंत चोपाड़े को मात दी। जिस आत्मविश्वास से उन्होंने अपनी तेजी और चतुरता का परिचय दिया उससे उनके विपक्षी के पास ज्यादा कुछ करने को बचा नहीं। बॉम्बे की कप्तान और ओलम्पिक चैम्पियन इंग्रीड लोरेना को उम्मीद है कि उनकी टीम की मेलिसा नाओमी ( 60 किलोग्राम भारवर्ग), नवीन बोरा (69 किलोग्राम भारवर्ग), पंजाब की मनीषा और मनोज कुमार को रोक लेंगे। लोरेन को शाम का पांचवां मुकाबला मैरी कॉम से खेलना है।
इससे पहले, पंजाब की कप्तान मैरी कॉम ने टॉस जीता और यूथ महिला 57 किलोग्राम भारवर्ग के मुकाबले को ब्लॉक कर दिया। यहां पंजाब की तरफ से सपना शर्मा को उतरना था लेकिन वह ओडिशा के खिलाफ खेले गए पहले मैच में हार गई थीं। सपना का सामना नेशनल यूथ रनर-अप प्रिया कुशवाह से होना था। ब्लॉक करने का विकल्प टीम को अपनी रणनीति को क्रियान्वान करने का मौका देता है। बुधवार को गुजरात जाएंट्स ने ओडिशा वॉरियर्स को 5-2 से हरा दिया था। गुजरात के लिए सरिता देवी, मोहम्मद हुसामुद्दीन, अमित पंघल और राजेश नरवाल तथा आशीष कुमार ने अपने-अपने मुकाबले जीते थे। ओडिशा के लिए जेखांगीर राखमानोव और नमन तंवर ही मुकाबला जीतने में सफल रहे।