महाराष्ट्र में कोरोना से बड़ी राहत, 24 घंटे के भीतर एक हजार से कम नए केस; सक्रिय मरीजों की संख्या 14,525 हुई
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2022/02/corona-omicron-764x430-4.jpg)
मुंबई: महाराष्ट्र में कोरोना (Maharashtra Corona Updates) की रफ्तार धीमी पड़ गई है। हालांकि खतरा अभी भी बना हुआ है। राज्य में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 806 नए मामले सामने आए जबकि छह रोगियों की मौत हो गयी। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। मुंबई (Mumbai) में भी कोरोना के मामले कम हुए हैं।
वहीं राज्य में ओमीक्रोन स्वरूप के 53 नये मामले सामने आये। अब संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 78,59,237 हो गई जबकि मृतकों की तादाद बढ़कर 1,43,582 तक पहुंच गई। सोमवार को रविवार की तुलना में कोविड-19 के कम मामले सामने आये। रविवार को इस महामारी के 1437 नये मामले सामने आये थे। बुलेटिन के अनुसार राज्य में बीते 24 घंटे में 2,696 लोगों के संक्रमण से उबरने के बाद ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या 76,97,135 हो गई है। राज्य में फिलहाल 14,525 मरीज उपचाराधीन हैं।
अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटे में कोविड के लिए 57,103 नमूनों की जांच की गई, जिसके साथ ही अब तक महाराष्ट्र में 7,72,89,104 नमूनों की जांच की जा चुकी है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में मुंबई में संक्रमण के 170 नए मामले सामने आये हैं।