मनोरंजन

Bigg Boss 13: पारस की गर्लफ्रेंड आकांक्षा ने शो देखना छोड़ा, इंटरव्यू में छलका दर्द

बिग बॉस 13 के कंटेस्टेंट पारस छाबड़ा अपनी लव लाइफ को लेकर खास चर्चा में बने हुए हैं। घर में अंदर उनका माहिरा शर्मा से कनेक्शन बन रहा है, वहीं बाहर उनकी गर्लफ्रेंड आकांक्षा पुरी से दूरियां बढ़ रही हैं। पारस घर में कई बार कह चुके हैं कि वो आंकाक्षा से ब्रेकअप करना चाहते हैं। लेकिन सच तो ये है कि घर में पारस की सभी जरूरतों का सामान आज भी उनके लिए आकांक्षा ही भेजती हैं। बीते दिनों सलमान खान ने भी इसी बात को लेकर पारस का क्लास लगाई थी। घर में पारस-माहिरा की बढ़ती नजदीकियों से अब आकांक्षा टूट चुकी हैं। एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने अपना पक्ष रखा।

इंटरव्यू में आकांक्षा ने कहा कि वह पारस की वजह से ही बिग बॉस देखती थीं लेकिन अब उन्होंने ये शो देखना छोड़ दिया है। आकांक्षा कहती हैं कि अगर ये शो थोड़ा पहले शुरू हो जाता तो चीजें और जल्दी साफ हो जाती हैं। उन्होंने अब ट्विटर सहित अन्य सोशल मीडिया का इस्तेमाल करना भी बंद कर दिया है।

ऐसा कहा जा रहा था कि आकांक्षा बिग बॉस के घर में एंट्री करेंगी, इस पर उन्होंने कहा कि ये सभी खबरें मात्र अफवाह हैं। आकांक्षा कहती हैं कि उनकी अब घर में एंट्री लेने की कोई इच्छा नहीं है।

गौरतलब है कि बीते दिनों वीकेंड का वार में सलमान खान ने पारस को बताया था कि उनकी गर्लफ्रेंड आकांक्षा पुरी उनके लिए कपड़े, परफ्यूम, जूते सब भेजती है, लेकिन अपनी सफाई पेश करते हुए पारस ने शो के अंदर खराब बर्ताव दिखाने लगे थे, जिसके बाद सलमान खान उन पर गुस्सा भी हो गए थे। वहीं शो के अंदर पारस छाबड़ा और माहिरा शर्मा के बीच काफी केमस्ट्री देखने को मिल रही है। वीकेंड का वार में यही बात सलमान खान ने पारस को समझाया कि आप गेम में बने रहने के लिए माहिरा का इस्तेमाल कर रहे हैं। तब पारस ने अपनी सफाई देते हुए कहा था कि ऐसा बिल्कुल नहीं है और माहिरा मेरी सच्ची दोस्त है। अब इस पूरे वाकये पर माहिरा की मां का बयान आ गया है।

माहिरा की मां सानिया शर्मा ने कहा था, ‘घर के अंदर जाने का अनुभव बहुत अच्छा था। सबने मेरी बहुत तारीफ की। लेकिन चैनल ने काफी कुछ एडिट कर दिया। शायद उनके पास ज्यादा समय नहीं होगा। मैंने पारस से माहिरा के साथ दोस्ती खत्म करने को नहीं कहा। मैंने सिर्फ किस करने को मना किया है। पारस अगर घर के अंदर माहिरा से प्यार का इजहार करते भी हैं तो वो मुझे सिर्फ मजाक में लगता है। दोनों के बीच अच्छी बॉन्डिंग है। मुझे नहीं लगता कि पारस गेम के लिए माहिरा का इस्तेमाल कर रहा है। माहिरा भी पारस से प्यार नहीं करती है। उसे सारी सच्चाई पता है। वो शो में कह भी चुकी है कि वो सिर्फ अच्छे दोस्त हैं।’

Related Articles

Back to top button