मनोरंजन

Bigg Boss 13: सिद्धार्थ को मिली सज़ा, बिग बॉस ने खुद किया 2 हफ्तों के लिए नॉमिनेट

‘बिग बॉस 13’ के सबसे एग्रेसिव कंटेस्टेंट सिद्धार्थ शुक्ला इस सीजन के सबसे दमदार दावेदार माने जा रहे हैं। लेकिन दमदार दावेदार होने के बावजूद वो लगभगर हर हफ्ते अपने एग्रेशन की वजह से सलमान और घरवालों ने निशाने पर रहते हैं। ‘वीकेंड का वार’ में सलमान खुद भी उन्हें कई बार चेतावनी दे चुके हैं कि उनका ये गुस्सैल रवैया ठीक नहीं है। लेकिन सलमान की चेतावनी के बावजूद सिद्धार्थ अपने गुस्से पर कंट्रोल नहीं कर पा रहे हैं।

‘बिग बॉस’ में इस हफ्ते चल रहे ‘बीबी जंक्शन’ टास्क के दौरान भी कुछ ऐसा हुआ कि सिद्धार्थ ने अपना आपा खो दिया और आसिम को बुरी तरह धक्का मार दिया। जिसकी सज़ा भी सिद्धार्थ को ‘बिग बॉस’ ने दी और उन्हें दो हफ्तों के लिए नॉमिनेट कर दिया।

दरअसल, हुआ यूं कि इस हफ्ते ‘बीबी जंक्शन’ टास्क में सिद्धार्थ पारस के लिए खेल रहे थे, क्योंकि पारस की ऊंगली में चोट लगी हुई थी, इसलिए ‘बिग बॉस’ ने उन्हें टास्क का संचालक बनाया था और उनके लिए सिद्धार्थ खेल रहे थे। इस टास्क में एक बॉक्स में हर कंटेस्टेंट के नाम का बैग रखा था जिसे सभी घरवालों को उठाना था और सामने खड़ी ट्रेन में चढ़ना था। सभी घरवालों को एक दूसरे का बैग उठाना था।

बजर बजते ही सभी कंटेस्टेंट्स के साथ आसिम और सिद्धार्थ भी बॉक्स में से बैग लेने भागते हैं इस दौरान दोनों की बीच धक्का मुक्की हो जाती है। धक्का मुक्की के बाद सिद्धार्थ को इतना गुस्सा आ जाता है कि वो आसिम को जोर से दो बार धक्का मार देते हैं, और इसी धक्के की सज़ा ‘बिग बॉस’ ने सिद्धार्थ को दी है।

Related Articles

Back to top button