मनोरंजन

Bigg Boss 13: अपनी हरकत पर सिद्धार्थ शुक्ला को हुआ पछतावा, रश्मि से मांगी माफी

‘बिग बॉस 13’  में टास्क के दौरान सिद्धार्थ शुक्ला  के चीखने चिल्लाने की आदत से हर कोई वाकिफ है। टास्क के दौरान धक्का देने पर उन्हें ‘बिग बॉस’ खुद कई बार नॉमिनेट कर चुके हैं। इस बीच फिनाले से पहले घर में एक टास्क हुआ। इस टास्क में सिद्धार्थ के साथ रश्मि देसाई और आसिम रियाज थे। इस दौरान सिद्धार्थ ने ऐसी गलती कर दी जिसके बाद उन्होंने रश्मि देसाई  से माफी मांगी।

नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स को इम्यूनिटी दिलाने वाले टास्क के दौरान ये सब कुछ हुआ। इस टास्क में एक पेज पर चाबी रखी थी। चाबी उठाने के लिए बजर बजेगा। इस चाबी को सबसे पहले जो उठाएगा वो अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट को बाहर निकाल सकता है। इस टास्क को दौरान आसिम और सिद्धार्थ का झगड़ा हुआ।

शो में दिखाया गया है कि सिद्धार्थ बीच में खड़े थे और एक तरफ रश्मि और दूसरी तरफ आसिम। बजर बजते ही जैसे सिद्धार्थ चाबी लेने के लिए भागे तो उनका हाथ रश्मि के चेहरे पर आकर लगा। रश्मि ने बिग बॉस से शिकायत भी की थी कि उन्हें सिद्धार्थ का हाथ चेहरे पर पड़ा और दर्द हो रहा है। टास्क जैसे ही खत्म हुआ तो सिद्धार्थ रश्मि के पास आए हाथ लगने पर माफी मांगी। इसके बाद रश्मि ने कहा- ‘ठीक से खेला करो।’

रश्मि के इतना कहते ही उनकी और सिद्धार्थ की थोड़ी बहस भी हो गई। हालांकि बाद में दोनों शांत हो गए। इसके बाद सिद्धार्थ का शहनाज से झगड़ा हुआ। शहनाज सिद्धार्थ से इसलिए नाराज थीं क्योंकि उन्होंने पारस को सुरक्षित किया। शहनाज ने सिद्धार्थ से कहा- ‘तू मुझे बचा लेता। अगर तू मुझे बाहर निकालना चाहता है तो ठीक है।’ इसके बाद पारस से सिद्धार्थ के सामने कहती हैं- ‘मैं तो बचना डिजर्व भी नहीं करती उसके नजरिए से क्योंकि वो तुझे ज्यादा अहमियत देता है।’ जवाब में पारस कहते हैं- ‘तुमने हमेशा उसे घर में नैतिक तौर पर समर्थन दिया लेकिन खेल में नहीं दिया।’

पारस ने आगे कहा- ‘तुम हमेशा कहती हो ये तुम्हारा खेल है तो अब ये उसका खेल है। तून कौन होती है उसे रोकने वाली? क्या वो बिग बॉस तेरे लिए आया था।’ पारस के बाद सिद्धार्थ शहनाज से कहते हैं- ‘ये सब तुम्हारी चीजें होती होंगी लोगों के सामने सहानुभूति लेने की, रोने की लेकिन ये सब मेरी आदत नहीं है। अब हो गया मेरा।’ इसके बाद शहनाज कहती हैं- ‘ये अपना एटिट्यूट मुझे मत दिखाया कर।’

Related Articles

Back to top button