बिग बॉस 14 : जीतने के लिए पेड़ पर बंदर बने निशांत, पवित्रा ने जीता टास्क
मुम्बई : टेलीविजन रियलिटी शो ‘बिग बॉस 14’ में घर से बेघर होने के लिए पांच लोग नॉमिनेट हो चुके हैं। रुबीना दिलैक, जान कुमार सानू, निशांत मलखानी, अभिनव शुक्ला और जैस्मिन भसीन घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट है। बीते एपिसोड में बिग बॉस ने फ्रेशर्स को अपना पर्सनल सामान परमानेंटली लेने का मौका दिया। इसके लिए बिग बॉस ने घरवालों को एक टास्क दिया और कहा-टास्क में जीतने वाले को सारा सामान मिल जाएगा, वहीं हारने वाले का सारा सामान बीबी मॉल से चला जाएगा।
30 नवम्बर 2020 को लगेगा वर्ष का अंतिम चंद्रग्रहण, वृष राशि वाले रहें सावधान
इस टास्क (Bigg Boss 14) में फ्रेशर्स कंटेस्टेंट्स को अपनी-अपनी बॉस्केट में बॉल डालनी है। जो फ्रेशर्स अपनी बॉस्केट में सबसे ज्यादा बॉल इकट्ठा करेगा वो विनर बन जाएगा और अपना पर्सनल सामान हासिल कर लेगा। इस टास्क का संचालक तीनों सीनियर्स है। इस टास्क की शुरूआत हुई। पहला मुकाबला पवित्रा पुनिया और रूबीना दिलैक के बीच हुआ। ये टास्क पवित्रा ने जीता। इसके बाद मुकाबला राहुल वैद्य और एजाज खान के बीच हुआ। दोनों के बीच जमकर लड़ाई होती है और आखिर में एजाज इस टास्क को जीत लेते हैं।
इसके बाद निशांत और शहजाद के बीच टास्क होता है। इस दौरान दोनों आपस में भिड़ गए। अपनी बॉल को बचाने के लिए निशांत पेड़ पर चढ़ जाते हैं। इस पर बिग बॉस उनसे पेड़ से उतरने के लिए कहते हैं। आखिर में निशांत इस टास्क को जीत जाते हैं। टास्क जीतने वाले विनर्स को बधाइयां देते हैं और उन्हें बीबी मॉल से अपना सामान लेने के लिए कहते हैं। गौरतलब है कि पहला एविक्शन करते हुए सीनियर्स सिद्धार्थ शुक्ला, हिना खान और गौहर खान ने सारा गुरपाल (Sara Gurpal) को घर से बेघर कर दिया था।
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।
साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।FacebookTwitterWhatsAppPinterestEmailShareFacebookTwitterWhatsAppPinterestEmailShareFacebookTwitterWhatsAppPinterestEmailShareFacebookTwitterWhatsAppPinterestEmailShare