नई दिल्ली. बिहार (Bihar) से आ रही बड़ी खबर के अनुसार, यहां के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) अब कोरोना संक्रमित (Corona Posetive) पाए गए हैं। गौरतलब है कि वह बीते चार दिनों से बुखार से पीड़ित भी थे, लेकिन आज यानी मंगलवार को उनमें कोरोना की पुष्टि हो गयी है। इससे पहले बीते सोमवार को सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता के भी कोरोना संक्रमित होने की खबर सामने आई थी।
गौरतलब है कि बीते कई दिनों से नीतीश कुमार किसी भी सार्वजनिक कार्यक्रम में नहीं दिखाई दे रहे थे। वह न तो पूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद के विदाई समारोह में शामिल हुए थे और फिर न ही राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के शपथ ग्रहण समारोह में ही गये थे। हालाँकि इसके बाद से यही कयास लगाए जा रहे थे कि नीतीश ‘सुशासन बाबु’, BJP से नाराजगी के चलते इन कार्यक्रमों में शामिल नहीं हुए। हालांकि, अब उनके कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हो गयी है।
देश की बात करें तो, आज भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 14,830 नए मामले आने से देश में अब तक संक्रमित हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 4,39,20,451 पर पहुंच गई। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,50,877 से घटकर 1,47,512 हो गई।
प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना वायरस संक्रमण से 36 और लोगों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 5,26,110 पर पहुंच गई है। वहीं, उपचाराधीन मामले संक्रमण के कुल मामलों का 0.34 प्रतिशत हैं, जबकि कोविड-19 से उबरने वालों की दर 98.47 प्रतिशत है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 3,365 की कमी आई। वहीं, दैनिक संक्रमण दर 3.48 प्रतिशत, जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 4.53 फीसदी दर्ज की गई है।