फीचर्डराष्ट्रीय

CBI ने माल्या पर कसा शि‍कंजा, रेड कॉर्नर नोटिस जारी कर इंटरपोल को भेजा

mallya_146305683780_650x425_051216061841शराब कारोबारी विजय माल्या पर सीबीआई और ईडी का लगातार शिकंजा कसता जा रहा है. सीबीआई ने माल्या के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी कर उसे इंटरपोल के पास भेज दिया है अब इसे इंटरपोल ब्रिटेन में जारी करेगा. इससे पहले ईडी ने माल्या के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस और गिरफ्तारी को लेकर सीबीआई हेडक्वार्टर में भी एक पत्र भेजा था.

माल्या के खिलाफ ईडी की भी कार्रवाई जारी
इसके अलावा बैंकों से कर्ज लेकर वापस न करने मामले में कार्रवाई करते हुए प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने माल्या के शेयरों को फ्रीज करने की योजना भी बनाई है. ईडी का ये फैसला ब्रिटिश सरकार के उस जवाब के ठीक अगले दिन आया है जिसमें कहा गया था कि माल्या को भारत में डिपोर्ट नहीं किया जा सकता क्योंकि उनके पास ब्रिटेन का रेजि‍डेंसी परमिट 1992 से ही है.

फर्जी कंपनियों का भी पता लगा
देश के 17 बैंकों से 9000 करोड़ रुपये लोन लेकर न चुकाने वाले माल्या की संपत्तियों की जांच में ईडी की टीमें लगातार जुटी हैं. ईडी ने माल्या की उन कंपनियों का भी पता लगाया है, जो फर्जी पतों पर रिजस्टर की गई हैं.

Related Articles

Back to top button