अपराधटॉप न्यूज़फीचर्डराष्ट्रीय

बिहार: हर जगह पुलिस की मौजूदगी के बावजूद नहीं रुक रही शराब की तस्करी

पटना: बिहार में शराब बंदी लागू हुए चार साल से ज्यादा हो चुके हैं लेकिन शराब की तस्करी कम नहीं हो रही है. जबकि कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से लागू हुए लॉकडाउन के चलते चप्पे-चप्पे पर पुलिस प्रशासन की चौकसी की दावे किए जा रहे हैं. इसके बाबजूद शराब की तस्करी हो रही है. 

दरअसल मामला जक्कनपुर थाना क्षेत्र के मीठापुर बी एरिया का है. जहां पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब के साथ दो शराब तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. लेकिन सवाल ये है कि शराब की तस्करी हो ही क्यों रही है जबकि 4 साल से शराब बंदी लागू है. 

इसके अलावा राजधानी पटना के शहरी इलाके में भी पुलिस की टीम द्वारा सभी चौक-चौराहों पर एक-एक वाहन की जांच की जा रही हैं ताकि शराब तो क्या एक सुई भी पुलिस की नजर से बच के नहीं जा सके.

गौरतलब है कि जब लॉकडाउन में वाहनों की आवाजाही पर रोक है. तो इतनी चौकसी के बाद भी बिहार में अंग्रेजी शराब, ब्राउन सुगर, नशीली दवाइयां, गांजा की बरामदगी होना, कहीं न कहीं पुलिस के कार्यशैली पर सवाल खड़ा करता है.

Related Articles

Back to top button