स्पोर्ट्स

बर्थडे विशेष : राहुल द्रविड़ का ये रिकॉर्ड आज भी कायम

स्पोर्ट्स डेस्क : पूर्व भारतीय कप्तान और महान क्रिकेटर और भारतीय टीम में ‘दीवार’ के नाम से फेमस राहुल द्रविड़ ने जून 1996 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट करियर शुरू किया था. वही राहुल उन चुनिंदा बल्लेबाजों में शुमार होते है, जिन्होंने अपना करियर क्रिकेट के ‘मक्का’ बोले जाने वाले लॉर्ड्स से शुरू किया था.

भारत के टेस्ट क्रिकेट के इतिहास के भरोसेमंद बल्लेबाज में शुमार राहुल ने 1996 में चोटिल संजय मांजरेकर की जगह टीम में जगह मिली थी और उन्होंने 95 रनों की पारी खेली थी. अपना 48वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे है.राहुल द्रविड़ का जन्म 11 जनवरी, 1973 को मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में हुआ था.

उन्होंने टेस्ट में सबसे अधिक गेंदें खेलने का रिकॉर्ड बनाया है. उन्होंने 16 वर्ष के क्रिकेट करियर में 31,258 गेंदों के सामने 736 घंटे क्रीज पर बिताए है जो विश्व रिकॉर्ड है. टेस्ट क्रिकेट खेलने वाली दुनिया की सभी 10 टीमों के खिलाफ शतक मारने वाले राहुल द्रविड़ ने टेस्ट क्रिकेट में 210 कैच पकडे हैं. ये किसी भी गैर विकेटकीपर द्वारा लिये गये सबसे ज्यादा कैच रहे हैं. वो एकमात्र ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 30 हजार से अधिक गेंद खेली.

बीसीसीआई ने ये जानकारी दी है कि राहुल द्रविड़ ने अपने टेस्ट करियर में कुल 31,258 गेंद खेली थीं. उनके नाम टेस्ट में अधिक बार शतकीय पार्टनरशिप करने का रिकॉर्ड है. द्रवि़ड़ ने सचिन तेंदुलकर के साथ टेस्ट में 20 मौकों पर शतकीय पार्टनरशिप की है.

शांत स्वभाव और सौम्य अंदाज रखने वाले क्रिकेट जगत में सभी पसंदीदा रहे राहुल द्रविड़ ने अपने करियर में 164 टेस्ट खेले हैं और 13288 रन बनाये. उनका सर्वोच्च स्कोर 270 रन है और टेस्ट में उनके नाम 36 शतक और 63 अर्धशतक हैं.

वनडे में राहुल द्रविड़ ने 344 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 10889 रन बनाये हैं. क्रिकेट के इस फॉर्मेट में राहुल द्रविड़ का बेस्ट स्कोर 153 रन है. वनडे में उन्होंने 12 शतक और 83 अर्धशतक मारे हैं. टी-20 मैच उन्होंने केवल 1 इंटरनेशनल मैच खेला जिसमें उन्होंने 31 रन बनाये.

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button