दिल्लीराजनीतिराज्य

BJP का आरोप, पंजाब में आप विधायक जलवा रहे हैं पराली

पराली पर भाजपा ने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा है। भाजपा का आरोप है कि दिल्ली में पराली को लेकर आम आदमी पार्टी शोर मचा रही है, जबकि इसी पार्टी के विधायक पंजाब में पराली जला रहे है। पंजाब में आप विधायकों के इलाके में खुलेआम पराली जल रही है और वे समर्थन कर रहे हैं। भाजपा सांसद विजय गोयल व प्रवेश वर्मा ने संयुक्त प्रेस कान्फ्रेंस में कहा कि पंजाब में आप विधायक खुद कैमरे के सामने खड़े होकर लुधियाना में पराली जला रहे थे। उन पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।

पंजाब की कांग्रेस सरकार ने 1100 करोड़ रुपये पराली काटने की मशीनों के लिए दिए। जिसका इस्तेमाल तक नहीं हुआ। दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सरकार ने 5 साल तक प्रदूषण पर न तो कुछ काम किया और न ही वे एक भी काम गिनवा पा रहे हैं।
गोयल ने मुख्यमंत्री को एक पत्र भी भेजा है। जिसमें उन्होंने कई सवाल किए है। दोनों नेताओं ने कहा कि ऑड-ईवन योजना पर जो आपत्तियां भाजपा ने उठाई थी, उस पर सुप्रीम कोर्ट ने भी अपनी मुहर लगा दी है।
भाजपा के सवाल-
. पिछले 5 साल में प्रदूषण खत्म करने के लिए दिल्ली सरकार ने क्या कदम उठाए।
. पहले ऑड-ईवन की रिव्यू रिपोर्ट में क्या कदम उठाए गए
. कांग्रेस की सरकार में डीटीसी की कितनी बसे चलती थीं और अब कितनी चल रही हैं।
. सड़क पर एयर प्यूरीफायर लगाने के वादों का क्या हुआ।
. दिल्ली को लंदन बनाने का वादा क्यों नहीं पूरा किया गया।
. कूड़ा जलाने व मलबा गिराने के खिलाफ जारी हेल्पलाइन नंबर ठप क्यों हो गया।
. विधायकों की कितनी गाड़ियों को प्रदूषण सर्टिफिकेट मिला है।
. एनवायरमेंट सेस से मिले 1300 करोड़ रुपये खर्च क्यों नहीं किए गए
. दिल्ली की सड़कों पर इलेक्ट्रिक बसें अब तक क्यों नहीं उतरीं।

Related Articles

Back to top button