टॉप न्यूज़फीचर्डराजनीति

BJP नेता ने कहा- केरल में ‘लव जिहाद’ वास्तविकता

भारतीय जनता पार्टी ने बुधवार को दावा किया कि ‘लव जिहाद’ केरल में वास्तविकता है। मंगलवार को गृह मंत्रालय ने संसद को बताया था कि किसी भी केंद्रीय एजेंसी ने ‘लव जिहाद’ का कोई मामला रिपोर्ट नहीं किया है। भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य पीके कृष्ण दास ने गृह मंत्रालय से असल तथ्यों को सामने लाने के लिए ऐसे मामलों की ‘व्यापक जांच’ कराने का अनुरोध किया।

सायरो-मालाबार कैथोलिक चर्च के बिशपों के बयान से सहमति जताते हुए दास ने कहा कि मौजूदा कानून में ‘लव जिहाद’ शब्द को परिभाषित नहीं किया गया है, लेकिन यह तथ्य है कि केरल में लव जिहाद हो रहा है। उन्होंने माकपा नीत एलडीएफ की मौजूदा सरकार और कांग्रेस नीत यू़डीएफ की पिछली सरकार पर ‘लव जिहाद’ के मुद्दे पर केंद्र को उचित रिपोर्ट नहीं भेजने का आरोप लगाया।

यूडीएफ और एलडीएफ के नियंत्रित वाली सरकारों ने केंद्र को रिपोर्ट दी कि केरल में ऐसी घटनाएं नहीं हो रही हैं। भाजपा ‘लव जिहाद’ के मुद्दे पर सायरो-मालाबार कैथोलिक चर्च के विचार से सहमति रखती है। चर्च के बिशपों ने हाल में ‘लव जिहाद’ की घटनाओं पर राज्य में बहस शुरू की है।

Related Articles

Back to top button