National News - राष्ट्रीयPolitical News - राजनीति

कांग्रेस का लक्ष्य आम आदमी को ताकतवर बनाना : राहुल

gaghiभोपाल (एजेंसी)। कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी के तेवर तीखे हैं और वे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) साथ मध्य प्रदेश की सरकार पर तीखा प्रहार कर रहे है। उन्होंने भाजपा और कांग्रेस में बड़ा फर्क बताते हुए कहा है कि भाजपा अधोसंरचना की बात करती है वहीं कांग्रेस का लक्ष्य आम आदमी को ताकतवर बनाना है। मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले गुरुवार को राहुल गांधी का दूसरा दौरा था। उन्होंने बुंदेलखंड के सागर जिले के राहतगढ़ और मालवा के इंदौर में सत्ता परिवर्तन यात्रा के दौरान सभाओं को संबोधित किया।इंदौर के दशहरा मैदान की सभा में गांधी ने कहा कि कांग्रेस और भाजपा में बड़ा फर्क है। वे कहते हैं कि सड़कें बनाने से आम आदमी का जीवन बदल जाएगा, वे शाइनिंग इंडिया की बात करते हैं, वहीं कांग्रेस आमआदमी को शक्ति देना चाहती है। उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में भड़के दंगों के लिए भाजपा को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि हम कहते हैं कि देश को आगे ले जाना है सभी को साथ लेकर आगे बढ़ना है। वहीं वे कहते हैं कि हिदुस्तान की जनता को एक दूसरे से लड़ाना है। मैं मुजफ्फरनगर गया था तो वहां के हिंदू-मुस्लिम वर्ग के लोगों से मिला उन्होंने बताया कि उनमें आपस में कोई लड़ाई नहीं है कुछ लोगों ने लड़ाई करवाई और आग लगाई। गांधी के अनुसार उन्हें एक इंटेलीजेंस के अधिकारी ने बताया कि मुजफ्फरनगर के 10-15 लड़के ऐसे हैं जिनके परिजन दंगों में मारे गए हैं। उनसे पाकिस्तान के इंटेलीजेंस के लोग बात कर रहे हैं। अधिकारी ने राहुल को बताया कि उसने उन युवाओं को समझाया है कि वे उनकी बातों मे न आएं। गांधी की मौजूदगी में एक बार फिर कांग्रेस एकजुटता दिखाने में सफल रही।

Related Articles

Back to top button