उत्तर प्रदेशलखनऊ

मैनपुरी के मैदान में बीजेपी ने झोंकी ताकत, कल प्रदेश अध्‍यक्ष, 28 को CM योगी की सभाएं; 40 स्‍टार प्रचारक करेंगे धुआंधार प्रचार

सपा संस्‍थापक मुलायम सिंह यादव के निधन से खाली हुई मैनपुरी लोकसभा सीट पर डिंपल यादव की जीत के लिए सपा के बड़े नेता मैनपुरी में डेरा जमाए हुए हैं। जगह-जगह नुक्कड़ सभाएं की जा रही है। वहीं अब भगवा परचम लहराने के लिए बीजेपी ने भी पूरी ताकत झोंक दी है। नुक्‍कड़ सभाओं से माहौल बनाने के साथ-साथ बूथ स्‍तर पर कार्यकर्ताओं को सक्रिय करने की रणनीति पर तेजी से काम चल रहा है। इस बीच सीएम योगी आदित्यनाथ और प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्‍द्र चौधरी का भी कार्यक्रम तय हो गया है। प्रदेश अध्‍यक्ष कल यानी 24 नवम्‍बर को चारों विधानसभा क्षेत्रों के बूथ सम्‍मेलन में भाग लेंगे। जबकि सीएम योगी 28 नवम्‍बर को करहल और दो दिसम्‍बर को मैनपुरी में चुनावी जनसभाओं को सम्‍बोधित करेंगे।

भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी सौरभ दुबे ने बताया कि भाजपा ने 40 से अधिक स्टार प्रचारक मैनपुरी चुनाव प्रचार में उतरेंगे। लेकिन इनमें से कौन कौन नेता मैनपुरी आ रहे हैं इस संबंध में कोई कार्यक्रम अभी तय नहीं हो पाया है। जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह चौहान का कहना है कि जिन नेताओं के कार्यक्रम लगेंगे उनका प्लान बनाया जा रहा है। लोकसभा सीट जीतने के लिए भाजपा के लोग हर संभव कोशिश कर रहे हैं। उन्‍होंने दावा किया कि निश्चित रूप से मैनपुरी में भगवा लहराएगा।

सरिता भदौरिया ने की नुक्‍कड़ सभाएं
इटावा सदर की विधायक सरिता भदौरिया ने मंगलवार को लोकसभा प्रत्याशी रघुराज सिंह शाक्य के समर्थन में आधा दर्जन से अधिक गांवों में नुक्कड़ सभाएं कीं। इस दौरान उन्होंने सपा को हराने का आह्वान किया। उन्होंने अपील कि 5 दिसंबर को हर वोटर अपना वोट डालने के बाद ही जलपान करे।

Related Articles

Back to top button