राजनीतिराज्यराष्ट्रीय

भाजपा सांसद सनी देओल को केंद्रीय गृह मंत्रालय से मिली वाई श्रेणी की सुरक्षा

भाजपा सांसद सनी देओल को मिली 'वाई' श्रेणी की सुरक्षा
भाजपा सांसद सनी देओल को मिली ‘वाई’ श्रेणी की सुरक्षा

नई दिल्ली: भाजपा सांसद सनी देओल को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने ‘वाई’ श्रेणी की सुरक्षा दी है। सनी देओल की जान को खतरा होने की बात पर सरकार ने यह सुरक्षा बढ़ाई है। अब उनके साथ हमेशा केंद्रीय सुरक्षा बलों की एक टीम रहेगी, जिसमें 11 जवान और दो पीएसओ होंगे।

पंजाब के गुरदासपुर से सांसद सनी देओल की सुरक्षा बढ़ाने को लेकर गृहमंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि आईबी की रिपोर्ट के आधार पर यह फैसला किया गया है। कहा गया है कि सनी देओल की संसदीय सीट ‘गुरदासपुर’ पाकिस्तानी सीमा के निकट है, ऐसे में उनकी जान को खतरा लगातार बना रहता है।

कृषि कानूनों को लेकर देशभर में जारी किसान आंदोलन के बीच आंदोलनकारी किसानों ने भाजपा सांसदों का घेराव करने की भी घोषणा की हुई है। वहीं बीते दिनों में सनी देओल को एक धमकी भी मिली थी, जिसके बाद उन्हें वाई श्रेणी की सुरक्षा दी गई है।

यह भी पढ़े: मास्क न पहनने पर 250 दिनों में 21.40 लाख लोगों पर 93.56 करोड़ का जुर्माना

उल्लेखनीय है कि पिछले तीन दिनों में तीन दिग्गज नेताओं की सुरक्षा बढ़ गई है। इनमें सनी देओल को आज ‘वाई’ श्रेणी की सुरक्षा दिए जाने के अलावा, भाजपा महासचिव और पश्चिम बंगाल चुनाव के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय को ‘जेड’ श्रेणी की सुरक्षा दी गई।

वहीं, टीएमसी नेता शुभेंदु अधिकारी को जेड श्रेणी की सुरक्षा दी गई, जिनके भाजपा में शामिल होने की अटकलें लग रही हैं।

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।

Related Articles

Back to top button