कठुआ: बिहार विधानसभा चुनाव सहित अन्य राज्य यूपी, मध्य प्रदेश, गुजरात, तेलंगाना और कर्नाटक के उपचुनाव में भाजपा ने जीत का परचम लहराने के बाद जगह-जगह जीत का जश्न मनाया। कठुआ में भी भाजपा कार्यकर्ताओं ने गरम जोश के साथ जीत का जश्न मनाया।
बुधवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने कठुआ के मुखर्जी चैक पर दर्जनों कार्यकर्ताओं ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा के पास खड़े होकर ढोल नगाड़ों के साथ जीत का जश्न मनाया। भाजपा कार्यकर्ताओं ने मोदी जिंदाबाद, भारत माता की जय के नारे लगाकर खुशी जाहिर की।
भाजपा जिला प्रधान रघुनंदन सिंह बबलू ने बताया कि बिहार सहित अन्य राज्यों की जनता ने मोदी पर विश्वास बनाया और एक बार फिर से बिहार में भाजपा को लाया है। उन्होंने कहा कि अब लोगों को पता चल चुका है कि देश के हित के लिए मोदी सरकार ही योग्य सरकार है।
वहीं भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रेमनाथ डोगरा ने कहा कि एनडीए सुशासन को बिहार की जनता ने पसंद किया है। इसी का नतीजा है कि बिहार में एक बार फिर से जीत मिली है। उन्होंने कहा कि परिणाम घोषित होने से पहले अटकलें लगाई जा रही थी कि तेजस्वी यादव बिहार के मुख्यमंत्री होंगे लेकिन बिहार की जनता ने अच्छे बुरे की पहचान करते हुए मोदी जी को चुना है। क्योंकि अब लोग भी जानते हैं कि मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ही देश में विकास करवा सकती है।
यह भी पढ़े: सुल्तानपुर में कोचिंग जा रही साइकिल सवार छात्रा को ट्रक ने रौंदा ,मौत
उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान विरोधी दलों ने नौकरियों के झांसे और कई झूठे वादे देकर लोगों को प्रलोभन में लाने का काम किए गए लेकिन मोदी विश्वास बना रहा।
वहीं अगामी डीडीसी चुनावों पर बोलते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर में भी डीडीसी चुनाव में भाजपा का परचम लहराएगा। इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष नरेश शर्मा, राहुल देव, इंदू रेखा, अक्षय भारती सहित कई अन्य भाजपा नेता मौजूद रहे।
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।
साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।