स्पोर्ट्स

भाजपा सांसद गौतम गंभीर भी कोरोना की चपेट में, संपर्क में आए लोगों से जांच करवाने की अपील

नई दिल्ली: पूर्व क्रिकेटर एवं पूर्वी दिल्ली से भाजपा सांसद गौतम गंभीर भी कोरोना वायरस पॉजिटिव हो गए हैं। गंभीर ने स्वयं ट्वीट कर अपने पॉजिटिव होने की जानकारी दी है। गंभीर ने ट्‍वीट कर कहा है कि जांच में उनके बहुत ही हल्के लक्षण आए हैं। उन्होंने हाल ही में संपर्क में आए लोगों से आग्रह किया है कि वे भी अपना टेस्ट करवा लें। गौतम के ट्‍वीट के जवाब में प्रशंसकों ने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है।

पूर्वी दिल्ली से लोकसभा सांसद गंभीर आईपीएल की नई टीम लखनऊ सुपर जाएंट्स के मेंटर भी हैं। गंभीर ने 2018 में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। वह 2007 और 2011 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा रह चुके हैं। IPL की नई टीम लखनऊ केएल राहुल के अलावा मार्कस स्टोयनिस और लेग स्पिनर रवि बिश्नोई को ड्राफ्ट में शामिल किया है। वहीं, एंडी फ्लावर इस टीम के हेड कोच होंगे।

उल्लेखनीय है कि दिल्ली में हाल के दिनों में कोरोना के मामलों में लगातार गिरावट आई है। एक वक्त ऐसा भी था जब दिल्ली में एक दिन में 28 हजार तक केस आए थे, लेकिन धीरे-धीरे इनमें गिरावट आ गई। सोमवार को दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 5,760 नए मामले सामने आए थे, जबकि 30 मरीजों की मौत हो गई थी, जबकि संक्रमण दर गिरकर 11.79 प्रतिशत हो गई।

Related Articles

Back to top button