स्पोर्ट्स

दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम का उद्घाटन, पीएम मोदी के नाम पर नामकरण

स्पोर्ट्स डेस्क : अहमदबाद के मोटेरा में बने स्टेडियम का नामकरण बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर नरेंद्र मोदी स्टेडियम हो गया जबकि पहले इस स्टेडियम का नाम मोटेरा था. इस स्टेडियम का वर्ष 2015 में नए सिरे से निर्माण शुरू हुआ था जो वर्ष 2020 में पूरा हुआ. इस दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम का राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उद्घाटन किया.

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के साथ गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत, केंद्रीय खेल मंत्री किरेन रिजिजू, उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल भी मौजूद थे. वैसे नरेंद्र मोदी स्टेडियम में बारिश की वजह से मैच कैंसिल नहीं होंगे क्योंकि सब सॉइल ड्रेनेज सिस्टम होने के चलते मैदान 30 मिनट में सूख जाएगा.

नरेंद्र मोदी स्टेडियम में कई आधुनिक सुविधा और एकमात्र ऐसा क्रिकेट स्टेडियम है, जिसमें मुख्य मैदान पर 11 सेंटर पिचें हैं और एकमात्र ऐसा स्टेडियम है, जिसमें प्रैक्टिस और सेंटर पिच के लिये एक ही मिट्टी का प्रयोग हुआ है. स्टेडियम में 55 कमरों के एक क्लब हाउस के साथ 75 एयर-कंडीशन कॉर्पोरेट बॉक्स हैं. यहां फुटबॉल, हॉकी, बास्केटबॉल, कबड्डी, बॉक्सिंग, लॉन टेनिस और रनिंग ट्रैक के साथ एक ओलंपिक साइज स्विमिंग पूल है.

इस स्टेडियम की पार्किंग भी बेमिसाल है और यहां एक समय में तीन हजार कारें और दस हजार दो पहिया वाहन खड़े किये जा सकते हैं. इस स्टेडियम पर भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा और चौथा टेस्ट खेला जा रहा है.

ये अब दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है जहां दर्शक क्षमता 1 लाख 32 हजार है जबकि ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम में 90 हजार दर्शक बैठ सकते हैं. बताते चले कि इस स्टेडियम में करीब 6 वर्ष बाद कोई इंटरनेशनल मैच आयोजित हो रहा है. यहाँ पर वर्ष 2014 के बाद से कोई इंटरनेशनल मैच नहीं हुआ है.

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button