स्पोर्ट्स

विजय हजारे ट्रॉफीः फाइनल में शतक से चूके मयंक, पर तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड

राष्ट्रीय टीम से अनदेखी की निराशा को भुलाकर विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल में उतरे मयंक अग्रवाल ने कमाल कर दिया. शानदार फॉर्म में चल रहा कर्नाटक का यह सलामी बल्लेबाज शतक से जरूर चूक गया, लेकिन उसने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.विजय हजारे ट्रॉफीः फाइनल में शतक से चूके मयंक, पर तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड

मंगलवार को फिरोज शाह कोटला में सौराष्ट्र के खिलाफ फाइनल में मयंक ने 79 गेंदों में 90 रनों की पारी खेली, जिसमें उनके 3 छक्के और 11 चौके शामिल रहे. इसके साथ ही इस टूर्नामेंट में मयंक ने कुल 723 रन बना डाले, जो लिस्ट-ए क्रिकेट (घरेलू वनडे के अलावा इसमें वनडे इंटरनेशनल भी शामिल होता है) सीरीज या टूर्नामेंट में किसी भारतीय बल्लेबाज का रिकॉर्ड है.

इससे पहले लिस्ट-ए क्रिकेट की सीरीज या टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम था, उन्होंने 2003 वर्ल्ड कप के दौरान 673 रन बनाए थे.

मयंक अग्रवाल का टीम इंडिया में चुने जाने का इंतजार लंबा होता जा रहा है. मौजूदा घरेलू सत्र के तीन प्रारूपों में 2141 रन बनाने वाले 27 साल के इस क्रिकेटर को श्रीलंका में होने वाली त्रिकोणीय टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में नहीं चुना गया.

2017-18 सीजन में मयंक अग्रवाल

1. रणजी ट्रॉफी

 13 पारी, 1160 रन, 105.45 औसत, 5 शतक, 2 अर्धशतक, उच्चतम 304* रन

(रणजी के एक सीजन में सर्वाधिक रन बनाने वालों की लिस्ट में मयंक सातवें स्थान पर)

2. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (टी-20)

9 पारी, 258 रन, 28.66 औसत, 3 अर्धशतक, उच्चतम 86 रन

3. विजय हजारे ट्रॉफी (50 ओवर)

8 पारी, 723 रन, 90.37 औसत, 3 शतक, 4 अर्धशतक, 140 उच्चतम

Related Articles

Back to top button