राजनीतिलखनऊ

भाजपा कार्यकर्ताओं ने अम्बेडकर जयंती पर गरीबों को कराया भोजन

लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को डा. भीमराव आम्बेडकर की जयंती के मौके पर गरीब बस्तियों में जाकर गरीबों को भोजन व राशन उपलब्ध कराया व कोरोना वायरस से बचाव के लिए मास्क भी बांटे। पार्टी नेतृत्व के आह्वान पर कार्यकर्ताओं ने मंडल स्तर पर सोशल डिस्टैन्सिंग व लॉकडाउन का पालन करते हुए गरीबों की सहायता की।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, प्रदेश महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल समेत सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को अपने घरों पर ही बाबा साहब की जयंती मनाते हुए उनके चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस मौके पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कोरोना संक्रमण के कारण आई वैश्विक आपदा के समय कार्यकर्ता गरीबों, वंचितों, निशक्तों, असहायों और जरूरतमंद लोगों की मदद करते हुए उन्हें भोजन, राशन, दवाई व अन्य आवश्यक सामन उपलब्ध कराएं । मौजूदा समय में ऐसे ही सेवा कार्यों के माध्यम से बाबा साहब को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करें। साथ ही बाबा साहब के आदर्शों और विचारों को अपने जीवन में उतारने का संकल्प लें।

Related Articles

Back to top button