टॉप न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

भाजपा का 42वां स्थापना दिवस- पार्टी कार्यकर्ताओं से बोले पीएम मोदी, मां स्कंदमाता कमल के आसन पर विराजमान

नेशनल डेस्क: भाजपा के 42वें स्थापना दिवस पर पार्टी कार्यकर्त्ताओं को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मां स्कंदमाता के हाथों में कमल शोभायमान है। पीएम मोदी ने कहा कि सौभाग्य से आज नवरात्रि की पांचवीं तिथि भी है, आज के दिन हम सभी मां स्कंदमाता की पूजा करते हैं। हम सबने देखा है कि मां स्कंदमाता कमल के आसन पर विराजमान रहती हैं और अपने दोनों हाथों में कमल का फूल थामें रहती हैं।

पीएम मोदी ने कहा कि मैं देश-दुनिया भर में फैले भाजपा के प्रत्येक सदस्य को बहुत बहुत शुभकामनाएं देता हूं। कश्मीर से कन्याकुमारी, कच्छ से कोहिमा तक भाजपा एक भारत, श्रेष्ठ भारत के संकल्प को निरंतर सशक्त कर रही है। बता दें कि भाजपा 7 अप्रैल से 20 अप्रैल तक देशभर में सामाजिक न्याय के मुद्दे पर कार्यक्रम आयोजित करेगी। इस अभियान के दौरान पार्टी कार्यकर्ता मोदी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जागरूकता फैलाएंगे। 14 अप्रैल को बीआर आंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य में अभियान के दौरान भी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

पीएम मोदी का संबोधन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज भाजपा के तमाम कार्यकर्त्ताओं को संबोधित करने वाले हैं। इस संबोधन के अलावा पार्टी ने बड़े स्तर पर ध्वजारोहण करने की तैयारी की है। बताया गया है कि बीजेपी के जितने भी मंडल, जिले हैं, हर जगह ध्वजारोहण किया जाएगा। हर कार्यकर्ता को इसमें हिस्सा लेने के निर्देश दिए गए हैं। इस बार स्थापना दिवस का आकर्षण शोभा यात्रा भी रहने वाली है, इसे लेकर भी पार्टी ने कई दिन पहले ही जमीन पर तैयारी शुरू कर दी थी।

Related Articles

Back to top button