अपराधउत्तर प्रदेश

दो गुटों में खूनी संघर्ष, ग्राम प्रधान सहित आधा दर्जन गंभीर

  • गांव में तनाव, दहशत में ग्रामीण, पुलिस बल तैनात
  • थाना सुबेहा क्षेत्र के गेंरावा गांव का मामला

हैदरगढ़ / बाराबंकी (नृपेन्द्र तिवारी): थाना सुबेहा अन्तर्गत रविवार की सुबह चकरोड़ के रास्ते को लेकर दो गुटों में जमकर खूनी संघर्ष हुआ जिसमे ग्राम प्रधान सहित आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये, पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर के घायलो को चिकित्सीय परीक्षण के लिए अस्पताल भेजा है। उक्त घटना के बाद से गांव में तनाव पूर्ण माहौल बना हुआ हैं। जानकारी के अनुसार थाना सुबेहा क्षेत्र के ग्राम गेंरावा के प्रधान हरिश्चन्द्र रावत गांव में ही कच्चा संपर्क मार्ग मनरेगा के तहत बनवा रहे थे, जिसका विरोध ग्राम टिकरहुआ निवासी पिंकू सिंह पुत्र राजकरन व उनके अन्य सहयोगी कर रहे थे।

पिंकू सिंह का कहना था कि यहां पर ग्राम प्रधान संपर्क मार्ग बनवा रहे है वह हमारी पैतृक बाग है। जबकि ग्राम प्रधान का कहना था कि उक्त जमीन ग्रामसमाज की है उस पर पिंकू सिंह आदि लोगों ने अवैध रूप से कब्जा कर रखा है उक्त विवाद पिछले कई दिनों से चल रहा था बीती 18 जुलाई को दोनों पक्ष इसी विवाद को लेकर थाना सुबेहा गये थे, जहां पर सुबेहा थाना प्रभारी ने यह समझौता कराया था कि लेखपाल द्वारा उक्त जमीन की पैमाइश करवायी जायेगी उसके बाद ही वहां पर निर्माण कार्य होगा।

लेकिन रविवार सुबह पिंकू सिंह अपने सहयोगियों के साथ ग्राम प्रधान के घर पहुंच गये और जमीनी विवाद को लेकर पहले दोनों में कहासुनी हुई उसके बाद प्रधान व उनके समर्थक पिंकू सिंह उनके साथियों के साथ खूनी संघर्ष शुरू हो गया। दोनों पक्षों में जमकर लाठी डंण्डे चले। करीब आधे घंटे तक जमकर खूनी संघर्ष हुआ उसके बाद घायल अवस्था में दोनो पक्षों के लोग थाना सुबेहा पहंुच गये और ग्रामप्रधान ने पिंकू सिंह सहित उनके आधा दर्जन साथियों के विरूद्व मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया। वही पिंकू सिंह ने भी ग्राम प्रधान व उनके सहयोगियों के विरूद्व मुकदमा पंजीकृृत कराया।

थाना प्रभारी गंगेश शुक्ला ने बताया की दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा लिखा गया है। कई लोगों को हिरासत में लिया गया है मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही की जायेगी। उक्त घटना के बाद से गांव में तनाव पूर्ण माहौल बना हुआ है। वही उक्त घटना के बारे में अधिकांश ग्रामीणों का कहना था कि ग्राम प्रधान ने अपने कार्यकाल के दौरान जमकर मनमानी की है, अब चूकि चुनाव नजदीक आने वाला है इसलिए ग्रामप्रधान अपने चहेतों को खुश करने की खातिर यह कार्य कर रहे है।

 गुलामाबाद में भी चले लाठी डंडे

थाना सुबेहा क्षेत्र अंतर्गत गुलामाबाद गांव में आम के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई ग्रामीणों की सूचना पर पहुँची पुलिस ने मामले को शांत कराकर आरोपियों को हिरासत में लेकर कार्यवाही शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार गुलामाबाद निवासी शंकर रावत पुत्र सुकई अपने सुअर चराकर वापस घर आ रहे थे की रास्ते मे उक्त गांव निवासी गनेश प्रसाद की आम बाग से जानवर आ रहे थे तभी आम खा लेने के विवाद को लेकर बैकुण्ठ नाथ व शंकर के बीच कहासुनी व गाली गलौज शुरू हो गयी और मामला यही तक नही रुका और मारपीट शुरू हो गयी। यह घटना विकराल रूप धारण करती तभी अन्य ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी।

सूचना मिलने के बाद प्रभारी निरीक्षक दलबल के घटना स्थल पर पहंुच गये और हल्का बल प्रयोग कर लोगो को शांत कराकर अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी। 

Related Articles

Back to top button