फीचर्डव्यापार

BMW भारत में 130 करोड़ रूपये निवेश कर रही है जानिए क्यों?

हमारे देश में लक्ज़री कारों की बिक्री में अग्रणी जमर्नी कम्पनी BMW भारत में जल्द ही अपना ऑपरेशन बढ़ाने के लिए 130 करोड़ रूपये और निवेश करने जा रही है.BMW भारत में 130 करोड़ रूपये निवेश कर रही है जानिए क्यों?आपको बता दें कि इससे कम्पनी का देश में कुल निवेश बढ़कर 1250 करोड़ रूपये हो जायेगा. कम्पनी इस महीने देश विनिर्मित 5 यूनिट्स के नए वर्जन पेश करेगी और 6 यूनिट्स Gran Turismo मॉडल अगले साल आएगा.

ये भी पढ़ें: नहीं होगा 2018 में आईसीसी टी-20 वर्ल्डकप जानिए क्यों ?

इसका मकसद देश में प्रोडक्ट पोर्टफोलियो को मजबूत बनाना है. BMW इंडिया के प्रेसिडेंट विक्रम पावा ने पीटीआई भाषा से बात करते हुए बताया कि 2007 से हम लगातार भारत में निवेश कर रहे है.

इस साल हम संचयी आधार पर अपना निवेश बढाकर 1250 कर रहे है. कम्पनी अब तक भारतीय ऑपरेशन 1120 करोड़ रूपये निवेश किया है.

हाइब्रिड कार के बारे BMW ने कहा कि सरकार के समर्थन के बिना हरित कारों को लोकप्रिय बनाना कठिन है. पावा ने कहा हम हाइब्रिड कारों पर छूट नहीं मिलने से पूरी तरह निराश है.

Related Articles

Back to top button