बॉलीवुड हस्तियों ने फैंस को इस अंदाज में दी गुरुनानक जयंती की बधाई
मुंबई: देश भर में गुरुनानक जयंती आज धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस दिन को प्रकाश पर्व के रूप में भी देशभर में धूमधाम से मनाया जाता है। इस खास मौके पर मनोरंजन जगत से जुड़ी हस्तियों ने सोशल मीडिया के जरिये फैंस को इस खास पर्व की शुभकामनाएं दी हैं।
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने इस खास मौके पर फैंस को बधाई देते हुए ट्वीट किया-‘जो नर दुख में दुख नहिं मानै। सुख सनेह अरु भय नहिं जाके, कंचन माटी जानै।। नहिं निंदा नहिं अस्तुति जाके, लोभ-मोह अभिमाना। हरष शोक तें रहै नियारो, नाहिं मान-अपमाना।। आसा मनसा सकल त्यागि के, जग तें रहै निरासा। काम, क्रोध जेहि परसे नाहीं, तेहि घट ब्रह्म निवासा।’
अभिनेता अजय देवगन ने लिखा-‘यह गुरु नानक देव जी का 551वां प्रकाश पर्व है। इस अवसर पर मैं अपने राष्ट्र, अपने प्रियजनों के लिए आशा और प्रार्थना करता हूं और ग्लोबल हार्मनी के लिए जो बोले सो निहाल सत श्री अकाल #वाहेगुरु #गुरुनानकजयंती।’
यह भी पढ़े: इमरान खान आज पहली बार जाएंगे अफगानिस्तान, हो सकती है शांति वार्ता
अभिनेता अक्षय कुमार ने भी इस खास मौके पर ट्वीट कर फैंस को इस खास दिन की बधाई दी है ।अक्षय कुमार ने लिखा-‘तुहानु ते तुहाने सारे परिवार नु गुरु पूरब दी लख-लख बधाइयां। #गुरुनानकजयंती।’
अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा ने लिखा-‘गुरुपुरब के शुभ अवसर पर आशा है कि आप आज और हमेशा के लिए गुरु नानक जी के दिव्य आशीर्वाद से खुश होंगे। हैप्पी गुरुपुरब। हैप्पी गुरु नानक जयंती!’
मनोज बाजपेयी ने ट्विटर पर लिखा- ‘गुरु नानक जयंती पर आप सबको बहुत सारी शुभकामनायें और बधाइयां ।’दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र ने भी ट्विटर पर एक वीडियो शेयर कर फैंस को गुरुनानक जयंती की बधाई दी है। इन सबके अलावा अभिनेत्री निम्रत कौर, रणदीप हुड्डा, अनुपम खेर, रितेश देशमुख आदि ने भी फैंस को इस खास दिन की बधाई दी।
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।