मनोरंजन

‘Breath’ : अभिषेक बच्चन की पहली वेब सीरीज़ की रिलीज़ डेट आ गयी है, जानिए कब देख पाएंगे

नई दिल्ली: अभिषेक बच्चन अपने डिजिटल डेब्यू के लिए तैयार हैं। अमेज़न प्राइम की वेब सीरीज़ ब्रीद- इन टू द शैडोज़ से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर क़दम रख रहे हैं। अभिषेक ने इसकी रिलीज़ डेट के साथ फ़र्स्ट लुक सोशल मीडिया में साझा किया है। 

फ़र्स्ट लुक पोस्टर पर अभिषेक नहीं दिखते। एक बड़ा सा मुखौटा है, जो टूट गया है। उसके बीचोंबीच एक बच्ची लेटी हुई है। इस मुखौटे और बच्ची का कहानी से कनेक्शन तो सीरीज़ आने के बाद पता चलेगा, पर रिलीज़ डेट ज़रूर पता चल गयी है। ब्रीद- इन टू द शैडोज़, 10 जुलाई को रिलीज़ हो रही है। इस पोस्टर को शेयर करने के साथ लिखा गया है- ढूंढे जाने के इंतज़ार में वो सायों के बीच लेटी है। ब्रीथ में अभिषेक के साथ नित्या मेनन, अमित साध और संयमी खेर अहम किरदारों में दिखेंगे।

ब्रीद शीर्षक से अमेज़न प्राइम ने 2018 में एक सीरीज़ रिलीज़ की थी, जो काफ़ी सफल रही थी। इनसाइड एज के बाद अमेज़न की यह दूसरी वेब सीरीज़ थी। आर माधवन और अमित साध ने इस क्राइम ड्रामा थ्रिलर में मुख्य किरदार निभाये थे। इसके दूसरे सीज़न की चर्चा काफ़ी वक़्त से चल रही थी। रिपोर्ट्स आयी थीं कि इससे अभिषेक का डिजिटल डेब्यू होना था। मगर, ब्रीद- इन टू द शैडोज़ के पोस्टर से पता चलता है कि यह ब्रीद का दूसरा सीज़न नहीं बल्कि नई सीरीज़ है। 

ब्रीद- इन टू द शैडोज़ के बाक़ी कलाकारों की बात करें तो नित्या मेनन को दर्शक मिशन मंगल में देख चुके हैं। संयमी खेर डिज़्नी प्लस हॉटस्टार की सीरीज़ स्पेशल ऑप्स का हिस्सा रह चुकी हैं। हाल ही में वो नेटफ्लिक्स ओरिजिनल चोक्ड में लीड रोल में नज़र आयी थीं। अभिषेक की फ़िल्म बिग बुल को लेकर भी ऐसी चर्चाएं हैं कि वो ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ हो सकती है। इस फ़िल्म के निर्माता अजय देवगन हैं।

Related Articles

Back to top button