उत्तर प्रदेशराज्य

भाई ने रिश्तों को किया तार-तार, नाबालिग बहन को बनाया हवस का शिकार, पीड़िता ने दिया मृत बच्चे को जन्म

साहिबाबाद: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक युवक को अपनी रिश्‍ते में लगने वाली नाबालिग बहन से कथित तौर पर दुष्कर्म करने के लिए गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने सोमवार को बताया कि लड़की गर्भवती हो गई थी और उसने चार माह के मृत बच्‍चे को जन्‍म दिया था।

साहिबाबाद क्षेत्र के सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) रजनीश उपाध्याय ने बताया कि पुलिस ने साहिबाबाद क्षेत्र के निजी अस्पताल के माध्यम से घटना के बारे में पता चलने के बाद मामले पर स्वतः संज्ञान लिया। उन्होंने बताया कि चार महीने पहले आरोपी बुलंदशहर जिले के अगौता गांव से एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए यहां आया था और पीड़िता के परिवार के साथ रहा और इस दौरान उसने लड़की के साथ शारीरिक संबंध बनाए, जिसके कारण वह गर्भवती हो गई।

उपाध्याय ने बताया, “11 जुलाई को नाबालिग किशोरी ने चार महीने के मृत बच्चे को जन्म दिया। इस संबंध में पुलिस को साहिबाबाद कोतवाली क्षेत्र के एक निजी अस्पताल से सूचना मिली थी।” उन्होंने बताया, “पुलिस ने नाबालिग लड़की के माता-पिता से संपर्क किया, लेकिन उन्होंने इस संबंध में कोई जानकारी देने या कोई शिकायत दर्ज कराने से इनकार कर दिया। पुलिस ने नाबालिग और उसके परिजनों को समझाने की कोशिश की लेकिन उन्होंने पुलिस के साथ सहयोग नहीं किया।”

उपाध्याय ने बताया कि इसके बाद पुलिस ने मामले पर स्वत: संज्ञान लिया और सर्विलांस की मदद से पुलिस ने आरोपी की पहचान की। उन्होंने बताया कि 13 जुलाई को आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 64 और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम के संबंधित प्रावधानों के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई। अधिकारी ने बताया, “पुलिस ने उसे रविवार शाम को गिरफ्तार किया और विधिक प्रक्रिया पूरी करने के बाद जेल भेज दिया।”

Related Articles

Back to top button