बीएसएफ में खराब खाने की शिकायत का वीडियो वायरल करने वाले जवान तेज बहादुर के बेटे की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है।
रेवाड़ी: सेना में जवानों को मिलने वाले खाने की गुणवत्ता को लेकर सवाले उठाने तथा वीडियो वायरल करने वाले बीएसएफ जवान तेज बहादुर यादव के बेटे की संदिग्ध हालत में मौत हो गई है। पुलिस ने इसे आत्महत्या का मामला मानकर अपनी जांच शुरू कर दी है। तेज बहादुर यादव उस समय सुर्खियों में आ गए थे जब उन्होंने सेना में मिलने वाले खाने को लेकर न केवल सवाल उठाये थे बल्कि उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल भी किया था जिसके बाद सेना ने इसे अनुशासनहीनता मानते हुए उन्हें बर्खास्त कर दिया था। तेज बहादुर का 22 साल का बेटा रोहित दिल्ली विश्वविद्यालय से पढ़ाई कर रहा था। रेवाड़ी की शांति विहार कॉलोनी में रहने वाले तेजबहादुर कुंभ में इलाहाबाद गए थे। बताया जा रहा है कि रोहित ने आत्महत्या की है क्योंकि पुलिस को उसके कमरे से एक बंदूक मिली है और कमरा अंदर से बंद था। पुलिस का कहना है, ‘हमें सूचना मिली थी कि रोहित ने सुसाइड किया है।
घटनास्थल पर हमने देखा कि कमर अंदर से बंद था। मृतक बेड पर लेटा था। उसके हाथ में पिस्तौल थी। उनके पिता कुंभ मेले में गए थे, हमने उन्हें जानकारी दे दी थी।’ आपको बता दें कि पिछले साल तेज बहादुर का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि जवानों को सही खाना नहीं मिलता है और कई बार उन्हें भूखे पेट भी सोना पड़ता है। मामला गृह मंत्रालय तक पहुंचने पर गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने बीएसएफ से रिपोर्ट मांगी थी। तब तेज बहादुर ने कहा था, ‘सरकार हमें हर चीज देते ही लेकिन आला अधिकारी सब बेचकर खा जाते हैं और हमें कुछ नहीं मिलता है। कई बार जवानों को भूखे पेट सोना प़ड़ता है….. मैं फिर कहता हूं कि भारत सरकार हमें सब कुछ मुहैया कराती है, स्टोर भरे पड़े हैं लेकिन सब बाजार चले जाता है इसकी जांच होनी चाहिए।’