फीचर्डराज्यराष्ट्रीय

दो चचेरी बहनों से दुकानदार ने किया रेप का प्रयास

09निगोही /शाहजहांपुर। कस्बे में खरीदारी करने आईं दो नाबालिग चचेरी बहनों को एक दुकानदार ने पकड़ कर दुराचार का प्रयास किया। जिससे तनाव भड़क गया। लड़कियों के परिजनों ने गांव वालों के साथ बाजार पर हमला बोल दिया और जो मिला उसे ही ठोक डाला। ठेले खोमचे पलट दिए और डीसीएम में आग लगा दी। इस घटना से सनसनी फैल गई। सूचना पाते ही एडीएम प्रशासन शिवपूजन, एएसपी देहात पीपी सिंह, एसडीएम तिलहर बीडी वर्मा, सीओ सदर संजय कुमार, सीओ तिलहर बीडी कठेरिया पुलिस व पीएसी के साथ मौके पर पहुंच गए। सदर बाजार, पुवायां, खुटार व सिंधौली थानों की पुलिस भी बुला ली गई। एलआइयू के साथ क्राइम ब्रांच की टीम भी मौके पर पहुंच गई। स्थिति को नियंत्रण में करने के बाद कस्बे को छावनी में तब्दील कर दिया गया। पुलिस के साथ दो ट्रक पीएसी भी तैनात कर दी गई। पुलिस ने क्विक एक्शन लेते हुए दुराचार का प्रयास करने वाले युवक, उसके पिता और दो चाचा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली। लड़कियों के नाबालिग होने के कारण पास्को एक्ट भी लगाई गई है। घटना के बाद डीएम अपर्णा यू मौके पर पहुंच गई। एसपी आरसी साहू घटना के वक्त बरेली में मीटिंग में थे। बरेली से वह सीधे निगोही पहुंचे और स्थिति का जायजा लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
निगोही कस्बे से दो किमी दूर एक गांव की तेरह-तेरह साल की दो लड़कियां आज निगोही कस्बे में कपड़ा सिलाई की दुकान पर आई थीं। दोनों लड़कियां सगी चचेरी बहनें हैं। लड़कियां सुबह साढ़े आठ बजे जब निगोही की मेन मार्केट में कपड़े की दुकान से वापस जा रही थीं तो गली में जूते चप्पल की दुकान पर बैठे आजम ने उन्हें पकड़ लिया। आजम उन्हें घसीट कर दुकान के अंदर ले जाने लगा। लेकिन लड़कियों ने उसके हाथ में काट लिया और छूट कर भाग गईं। लड़कियों ने घर जाकर परिजनों को पूरी घटना बताई। जिससे गांव में आक्रोश फैल गया। मार्केट की जिस गली में आजम की जूते चप्पल की दुकान है, वहीं पर उसके ही परिवार के सारे लोग कोई फलों का ठेला तो कोई खोमचा लगता है। मार्केट के उस हिस्से पर आजम और उसके परिवार का ही कब्जा है और पूरी दबंगई चलती है। घटना के बाद सुबह करीब साढ़े दस बजे गांव के करीब पांच सौ लोगों ने निगोही मार्केट पर हमला बोल दिया। आजम तो भाग गया। लेकिन लाठी डंडों से लैस भीड़ ने जो मिला उसे ही पीटा। आजम के परिवारी जनों के दर्जनों ठेले पटल दिए। वहीं पर तरबूज उतार रही एक डीसीएम में आग लगा दी। लेकिन आग फैलने से पहले ही बुझा ली गई। मार्केट में उपद्रव की खबर मिलते ही एसओ आशीष शुक्ला पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। उन्होने तुरंत आला अधिकारियों को घटना की जानकारी दी। 

Related Articles

Back to top button