परीक्षा के घंटे पहले व्हाटसअप पर पहुंचा बीयू का पेपर
भोपाल: बरकतउल्ला विश्वविद्यालय ने मंगलवार को हुये बीकाम द्वितीय वर्ष के व्यवहारिक अर्थशास्त्र समूह का इंडियन कंपनी एक्ट 1 का पेपर निरस्त कर दिया है। अब ये परीक्षा छह मई को सभी परीक्षा केंद्रों पर अपने निर्धारित समय पर आयोजित की जाएगी। पेपर निरस्त करने का कारण परीक्षा शुरू होने के पूर्व विद्यार्थियों को पूरा पेपर अपने मोबाइल पर मिल गया था। इस संबंध में बीयू विदिशा के एसएल जैन कालेज के प्राचार्य को नोटिस देकर जवाब तलब करेगा।
बीयू की परीक्षाओं का यह दूसर प्रकरण है, जिसका पेपर दूसरी बार निरस्त किया गया है। मंगलवार को बीकाम द्वितीय वर्ष के व्यवहारिक अर्थशास्त्र समूह का इंडियन कंपनी एक्ट 1 का पेपर था। परीक्षा सुबह 11 बजे शुरू होना थी, लेकिन परीक्षा शुरू हो पाती उसके पहले विदिशा जिले के एसएल जैन कालेज के विद्यार्थियों के पास सुबह दस बजे व्हाटसअप पर पहुृंच गया था। ऐसी जानकारी दी गई कि कालेज में पेपर परीक्षा के पहले ही खोल दिया गया है। पेपर लीक होने के कारण बीयू को पूरी परीक्षा निरस्त करना पडी है। जबकि भोपाल सहित अन्य जिलों में विद्यार्थियों ने पेपर हल कर कापियां जमा कर दी हैं। अब उक्त विद्यार्थियों को दोबारा से परीक्षा देना होगी। पेपर लीक होने की सूचना मिलने पर बीयू ने परीक्षा की आगामी तिथि छह मई निर्धारित कर दी है।
कालेज प्राचार्य को जाएगा नोटिस
एसएल जैन कालेज के प्राचार्य क्षितिज जैन को बीयू द्वारा नोटिस भेजा जाएगा। उनसे पेपर लीक होने के संबंध में जवाब तलब होगा। जवाब संतोषजनक नहीं होने के कारण बीयू उनका परीक्षा केंद्र निरस्त कर सकता है। क्योंकि अधिकतर पेपर लीक होने के प्रकरण विदिशा से ही सामने आते हैं।
22 को ही कराया था निरस्त पेपर
बीयू ने छह अप्रैल को बीसीए थर्ड-ईयर फाउंडेशन कोर्स के बेसिक आॅफ कम्प्यूटर एंड एनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी का पेपर आट आफ कोर्स होने के कारण निरस्त किया था। ये पेपर 22 अप्रैल को सभी परीक्षा केंद्रों पर अपने निर्धारित समय सुबह सात से दस बजे तक कराया गया है। अब मंगलवार को पेपर लीक होने के कारण निरस्त किया गया है।